comscore

Redmi Pad 2 टैब 11 इंच स्क्रीन और 9000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 13999 से शुरू

Redmi Pad 2 भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में कंपनी ने 11 इंच डिस्प्ले, 9000mAh बैटरी और MediaTek Helio G100-Ultra प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Jun 18, 2025, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad 2 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट टैब है। फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi के इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G100-Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 9000mAh की है। यहां जानें टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Redmi Pad 2 Price in India

कंपनी ने Redmi Pad 2 को 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसमें 4GB RAM + 128GB Wi-Fi-only वेरिएंट आता है। इसके अलावा, 6GB + 128GB Wi-Fi + 4G वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसका 8GB + 256GB वेरिएंट 17999 रुपये में आता है। इस टैब की सेल 24 जून से Amazon व कंपनी की साइट पर लाइव होगी। इस टैब में कंपनी ने ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन पेश किए हैं। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Redmi Pad 2 Specifications, Features

फीचर्स की बात करें, तो Redmi Pad 2 में 11 इंच डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, इसका रेजलूशन 2,560×1,600 पिक्सल है। डिस्प्ले में 600 nits ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G100-Ultra प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस टैब में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज दी है। साथ ही यह टैब Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए आपको टैब में क्वाड स्पीकर सिस्टम मिलेगा, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इसमें Smart pen सपोर्ट भी मौजूद है। इस टैब में Google के Circle to Search और Gemini AI जैसे एआई फीचर्स भी मौजूद हैं।

टैब की बैटरी 9,000mAh की है, जिसके साथ आपको 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल है। टैब का डायमेंशन 254.58×166.04×7.36mm और भार 510 ग्राम है।