
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Redmi K70E फोन के फीचर्स की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक की मानें, तो रेडमी का यह फोन 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन Redmi K70 सीरीज के तहत पेश होगा, जिसमें Redmi K70 और Redmi K70 Pro शामिल होंगे। कहा जा हा है कि यह फोन चीन से बाहर Poco F6 सीरीज के तौर पर दस्तक देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल।
टिप्सटर Anvin ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Redmi K70E स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स दी है। लीक की मानें, तो रेडमी का यह फोन OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस डिस्प्ले में 1.5K रेजलूशन दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक में केवल यही डिटेल्स फिलहाल सामने आई है।
Redmi K70e specifications (expected)
– 1.5K resolution OLED display
– Dimensity 8300
– 5,500mAh battery
– 90W charging#Redmi #RedmiK70e #Dimensity8300 pic.twitter.com/X22VvMgRFV— Anvin (@ZionsAnvin) November 7, 2023
आपको बता दें, कहा जा रहा है कि Redmi K70 सीरीज अगले महीने दिसंबर में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70E स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। यह सीरीज पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई Redmi K60 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगी। इस सीरीज में पिछले साल भी Redmi K60 और Redmi K60 Pro फोन लॉन्च किए गए थे।
लीक की मानें, तो Redmi K70 को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, प्रो वेरिएंट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुए Redmi K60E स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5,500mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language