
Redmi A3 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन इस साल मई में लॉन्च हुए Redmi A2 का सक्सेसर होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। BIS सर्टिफिकेशन से फोन के भारत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। रेडमी ए2 फोन की बात करें, तो यह कंपनी का बजट फोन है, जिसे कंपनी ने 6000 से कम की कीमत में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो इसमें HD+ डिस्प्ले दिया गया था। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। वहीं, इसे वर्चुअली 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसकी बैटरी 5000mAh की है।
टिप्सटर TMKTECH ने अपने X (Twitter) हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में टिप्सटर ने जानकारी दी है कि Redmi A3 फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस सर्टिफिकेशन के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। टिप्सटर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फोन मॉडल नंबर 23129RN51H के साथ बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है।
– Redmi A3 spotted on BIS certification
– Indicates upcoming launch in India 🇮🇳#RedmiA3 #TechNews pic.twitter.com/WQSzkTWlMWSmartphones under 7000 on Amazon: इतने सस्ते दोबारा नहीं मिलेंगे फोन, कीमत 7 हजार से कमयहां भी पढ़ें— TMKTECH (@Tmktechfamily) December 23, 2023
आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने Redmi A2 के सक्सेसर Redmi A3 की लॉन्च से जुड़ी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, बीआईएस से पहले यह फोन मॉडल नंबर 23129RN51X के साथ NBTC, IMDA और EEC वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है।
जैसे कि हमने बताया Redmi A2 फोन मई महीने में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया था। इसमें बे 2GB RAM + 32GB वेरिएंट की कीमत 5999 रुपये है। वहीं, 2GB RAM + 64GB की कीमत 6499 रुपये है। इसका 4GB RAM + 64GB टॉप वेरिएंट 7499 रुपये में आता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4GB RAM मिलती है। रैम को वर्चुअली 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का प्राइमरी और QVGA सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language