Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 19, 2023, 08:45 PM (IST)
Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 12C की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा हो रही है। इस दौरान अपकमिंग हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई। अब मोबाइल फोन और उसके रिटेल बॉक्स की इमेज ऑनलाइन लीक हुई है। इस लीक फोटो में फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। बता दें कि यह जानकारी गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Redmi फोन पर तगड़ी डील, मात्र 339 रुपये देकर खरीदें
लीक इमेज को देखने से पता चलता है कि Redmi 12C का डिजाइन शानदार है। इसके बैक-पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। डिवाइस के रियर पैनल में जिग-जैग पैटर्न है और राइट साइड में वॉल्यूम व पावर बटन को जगह दी गई है। इसके अलावा, तस्वीर से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Redmi, Realme, Samsung के फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर धांसू डील
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी 12सी में MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही, फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
वहीं, यह मोबाइल फोन 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।
शाओमी ने अभी तक Redmi 12C की कीमत या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अगामी हैंडसेट की कीमत 15 हजार से कम होगी और इसे कई कलर ऑप्शन में इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले महीने Redmi Note 12 स्मार्टफोन को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाले इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा, हैंडसेट में परफेक्ट फोटो खींचने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।