08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi 12C की इमेज हुई लीक, 5000mAh की जंबो बैटरी के साथ मार्केट में देगा दस्तक!

Redmi 12C और उसके रिटेल बॉक्स की इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फोटो में फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले मोबाइल के फीचर और कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई थी।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 19, 2023, 08:45 PM IST

redmi

Story Highlights

  • Redmi 12C के रिटेल बॉक्स की इमेज लीक हो गई है।
  • यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
  • फोन की कीमत 15000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 12C की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा हो रही है। इस दौरान अपकमिंग हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई। अब मोबाइल फोन और उसके रिटेल बॉक्स की इमेज ऑनलाइन लीक हुई है। इस लीक फोटो में फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। बता दें कि यह जानकारी गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट से मिली है।

मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

लीक इमेज को देखने से पता चलता है कि Redmi 12C का डिजाइन शानदार है। इसके बैक-पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। डिवाइस के रियर पैनल में जिग-जैग पैटर्न है और राइट साइड में वॉल्यूम व पावर बटन को जगह दी गई है। इसके अलावा, तस्वीर से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी 12सी में MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही, फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

वहीं, यह मोबाइल फोन 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत ?

शाओमी ने अभी तक Redmi 12C की कीमत या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अगामी हैंडसेट की कीमत 15 हजार से कम होगी और इसे कई कलर ऑप्शन में इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले महीने Redmi Note 12 स्मार्टफोन को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाले इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, हैंडसेट में परफेक्ट फोटो खींचने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language