10 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme भारत में लॉन्च करने वाली है नया स्मार्टफोन, टीजर पोस्टर से ऑफिशियली हुआ कंफर्म

Realme India ने आज सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस टीजर पोस्टर में एक फोन 'Double Leap Coming Soon' टैग के साथ देखा जा सकता है।

Published By: Manisha

Published: Aug 08, 2023, 07:41 PM IST

Phone

Story Highlights

  • Realme 11 5G जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
  • रियलमी में नए फोन की लॉन्चिंग की टीज
  • फिलहाल लॉन्च डेट और प्रोडक्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है

Realme कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में एक नया फोन लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसकी जानकारी लेटेस्ट टीजर पोस्टर के जरिए दी है। इस पोस्टर में फोन की पहली झलक भी देखने को मिली है, जिसके बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फोन कोई और नहीं बल्कि Realme 11 5G होगा। रियलमी 11 5जी फोन पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में एक टिप्सटर ने इस फोन के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी थी। इतना ही नहीं टिप्सटर ने फोन के कई फीचर्स भी लीक किए हैं। बता दें, कंपनी ने भारत में पिछले महीने Realme C53, Realme Narzo 60 Series समेत कई नए डिवाइस लॉन्च किए थे। रियलमी 11 5जी अब इस लिस्ट में शामिल होने वाला अगला फोन हो सकता है।

Realme India ने आज सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस टीजर पोस्टर में एक फोन ‘Double Leap Coming Soon’ टैग के साथ देखा जा सकता है। पोस्टर में दिखी फोन की झलक से संकेत मिलते हैं कि कंपनी जल्द ही भारत में नया फोन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है।


हालांकि, पुरानी लीक रिपोर्ट्स का रूख करें तो प्रतीत होता है कि यह अपकमिंग फोन Realme 11 5G होगा। दरअसल, कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर पोस्टर में फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है।

हाल ही में टिप्सटर अभिषेक यादव ने जानकारी दी थी कि रियलमी 11 5जी फोन भारत में अगले 10 दिन में लॉन्च कर दिया जाएगा। टिप्सटर ने पोस्ट में फोन लॉन्च के साथ-साथ फोन के रेंडर्स और फीचर्स लीक किए थे। रेंडर्स की बात करें, तो फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉडल्यूल देखा गया था, जो कि फोन के बाएं किनारे पर मौजूद है। अब कंपनी द्वारा टीज की गई तस्वीर में भी कुछ ऐसा देखने को मिला है। ऐसे में संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई है कि यह फोन रियलमी 11 5जी हो सकता है।

Realme 11 5G Leak Specifications

लीक फीचर्स, की बात करें तो रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मि सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 100MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मौजूद हो सकता है।

TRENDING NOW

टिप्सटर की मानें, तो रियलमी का यह 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language