comscore

Realme Pad 3 की लॉन्च डेट अनाउंस, नए साल में दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Realme Pad 3 की लॉन्च डेट आ गई है। इस टैब को नए साल में उतारा जाने वाला है। इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ दमदार चिप और पावरफुल बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2025, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Realme Pad 3 टैबलेट जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS पर हुआ स्पॉट!

Realme ने पिछले कई दिनों से चर्चा में बने Realme Pad 3 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस टैबलेट को Realme Pad 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जाने वाला है। इस टैब में बड़ी स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ डिवाइस में AI फीचर, पावरपैक्ड बैटरी और जंबो चिप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Realme Pad 3 Launch Date

टेक कंपनी रियलमी के मुताबिक, Realme Pad 3 टैब को 6 जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट के साथ Realme 16 Pro और Buds Air 8 से भी पर्दा उठाया जाएगा।

मिलेंगे AI टूल

रियलमी के अपकमिंग टैब 3 में AI सपोर्टेड टूल मिलेंगे। इनके जरिए यूजर्स आसानी से नोट्स बनाने से लेकर स्टडी मटेरियल तक को ऑर्गेनाइज कर पाएंगे। इसमें नोटबुक इंस्पायर्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिससे स्क्रीन पर मौजूद हर चीज को बेहतर डिटेल के साथ देखा जा सकेगा।

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

हाल ही में आई लीक्स की मानें, तो रियलमी के अपकमिंग टैब में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स होगी। इसमें 12,200mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek का प्रोसेसर दिया जा सकता है। टैब में 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जबकि रेयर में 12एमपी का कैमरा दिया जा सकता है।

यह टैब Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए टैब में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

हाल ही में लॉन्च किया यह फोन

अंत में आपको बताते चलें कि रियलमी ने हाल ही में Realme Narzo 90 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से लाइव हो गई है। इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी सेंसर और 2एमपी का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50एमपी का कैमरा दिया गया है। इसको IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 7000mAh की है। इसको 60 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।