
Redmi Pad 2 पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस टैबलेट के साथ Realme C53 स्मार्टफोन भी पेश किया था। रियलमी के इस टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले और कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आज यानी 26 जुलाई, 2023 से भारतीय बाजार में इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कई फायदे होंगे। ग्राहकों के पास इसे डिस्काउंट में पाने का मौका है। कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और प्री-बुकिंग डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Realme Pad 2 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाले टॉप वेरिएंट को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। टैबलेट ग्रीन और ग्रे दो कलर ऑप्शन में आता है।
इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज से प्री-बुक कर सकते हैं। Realme वेबसाइट से प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को ICICI, SBI और HDFC बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, Flipkart से करने पर केवल SBI और HDFC कार्ड पर ऑफर मिलेगा। साथ ही, छात्रों को 500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। लोगों के पास टैबलेट को प्री-बुक करने के लिए 31 जुलाई तक का समय है। टैबलेट की सेल 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो Realme Pad 2 में 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 450 nits और पिक्सल रेजलूशन 200X1200 है। इस टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करेगा।
टैबलेट के बैक साइड में 8MP का प्राइमरी लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें कंपनी ने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। रियलमी के इस टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 8360mAh की बैटरी दी गई है।
टैबलेट में Dolby Atmos ऑडियो के साथ Quad-speaker सेटअप मिलता है। इसके अलावा, इसमें Type-C हेडफोन पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में LTE, WiFi 5 (2.4GHz and 5GHz), Bluetooth 5.2, GPS, BeiDou और Galileo जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टैबलेट के साथ लॉन्च हुए Realme C53 की सेल भी आज से शुरू हो गई है। इसे भी फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन पर भी कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language