Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 17, 2023, 08:57 AM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने लंबे समय से चर्चा में बने Realme Pad 2 की आखिरकार लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस डिवाइस की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है, जिससे इसके कुछ फीचर का पता चला है। हालांकि, इस साइट से टैबलेट की प्राइसिंग डिटेल नहीं मिली है। और पढें: Best Tablets under 20000: बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी वाले बेस्ट टैबलेट्स, कीमत 20000 से कम
रियलमी के मुताबिक, Realme Pad 2 टैबलेट भारत में 19 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही Realme C53 स्मार्टफोन को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। और पढें: Realme P2 Pro 5G और Realme Pad 2 Lite की पहली सेल शुरू, Flipkart पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर
फीचर की बात करें, तो रियलमी के अपकमिंग टैब Realme Pad 2 में 11.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 2000 x 1200 पिक्सल और एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 40Hz / 60Hz / 120Hz और कलर 10-बिट होंगे। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स होगी। टैब में O1 Ultra Vision टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा, जो इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाएगी। साथ ही, दमदार साउंड के लिए टैबलेट में क्वाड स्पीकर दिए जाएंगे। और पढें: Realme का धांसू टैबलेट भारत में लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी 8300mAh की बैटरी
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी पैड में Helio G99 चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 8,360mAh की बैटरी दी जा सकती है। बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए टैबलेट में 20MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह टैबलेट Android 13 पर काम करेगा।
रियलमी ने अभी तक रियलमी पैड 2 की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
रियलमी Pad 2 टैबलेट के अलावा रियलमी सी 53 स्मार्टफोन को भी पेश करने वाली है, जिसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्टिव हो गई है। इस साइट के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
आपको बता दें कि रियलमी ने जून में Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो डिवाइस में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 100MP का मेन लेंस, दूसरा 2MP और तीसरा भी 2MP का सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।