Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 11, 2025, 04:12 PM (IST)
Realme P3 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह फोन 18 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां धीरे-धीरे करके रिवील कर रही है। प्रोसेसर और डिस्प्ले के बाद अब कंपनी ने फोन के यूनिक डिजाइन पैनल की जानकारी रिवील कर दी है। कंपनी का कहना है कि यह फोन “Glow in the dark” डिजाइन के साथ दस्तक देगा। फोन का बैक पैनल अंधेरे में चमकने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 600mAh जंबो बैटरी, Glow in Dark डिजाइन और 50MP कैमरा वाले Realme P3 Pro 5G को 844 में घर लाने का मौका, Flipkart की खास EMI Deal
Realme India ने अपने ऑफिशियल X के जरिए Realme P3 Pro से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन ग्लो-इन-द-डार्क डिजाइन के साथ दस्तक देगा। इसका मलतब यह फोन अंधेरे में चमकेगा। पोस्ट के साथ कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी शेयर की है, जिसमें फोन का यह नया डिजाइन देखने को मिला है। और पढें: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले Realme P3 Pro 5G पर तगड़ा Discount, Flipkart की Deal
When you’re #BornToSlay, darkness turns into your spotlight.
Witness the segment’s first glow-in-the-dark design inspired by the cosmic beauty of a nebula.
Search for the #realmeP3Pro5G on @Flipkart to know more:https://t.co/p9FT51E3kshttps://t.co/fTFutAU0Im pic.twitter.com/sXfHg9v3wn
— realme (@realmeIndia) February 11, 2025
इसके अलावा, फोन में तीन Galaxy Purple, Nebula Glow और Saturn Brown तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। टीजर के जरिए कंपनी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि रियलमी का यह फोन IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आएगा। साथ ही यह फोन 7.99mm पतला होगा।
अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो रियलमी का यह फोन क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फोन में Aerospace grade VC कूलिंग सिस्टम मिलता है। साथ ही फोन की बैटरी 6000MAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। साथ ही 18 फरवरी को फोन की कीमत से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील कर देगी।