Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 27, 2023, 02:01 PM (IST)
रियलमी के पोर्टफोलियो में C-सीरीज का नया डिवाइस Realme C55 जल्द ऐड होने वाला है। हाल ही में इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत लीक हुई थी। अब अब एक नई टीजर वीडियो सामने आई है, जिसमें अगामी मोबाइल फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा, फीचर्स की भी जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्चिंग, कीमत या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: 64MP Camera phone under 13000 on Amazon: 64MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, मिल रहे ऑफर्स
पॉपुलर टिप्सटर पारस गुगलानी ने अगामी Realme C55 का टीजर वीडियो साझा की है। इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि फोन का डिजाइन रेडमी 10 4G से मिलता-जुलता है। इसके बैक-पैनल में दो अलग-अलग कैमरा सेंसर हैं। और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Realme C55 पर बंपर ऑफर, सस्ते में घर लाने का मौका
Realme C55 launching this march in India ✅✅🇮🇳🇮🇳
#Realme pic.twitter.com/bkAKggnFgZ
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 26, 2023
फोन के साइड बेजल फ्लैट हैं। इसके राइट साइड में वॉल्यूम व पावर बटन लगा है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसके अलावा, वीडियो से यह भी कंफर्म हो गया है कि डिवाइस सनशावर कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
टीजर वीडियो के अलावा अनबॉक्सिंग वीडियो में भी Realme C55 को देखा गया है। इस वीडियो को देखें तो अगामी फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट है और चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस के नीचे 3.5mm ऑडियो जैक व स्पीकर ग्रिल लगी है।
रिटेल बॉक्स से मिली जानकारी के अनुसार, Realme C55 स्मार्टफोन 6.52 इंच के Full HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें पावर के लिए MediaTek Helio G88 चिपसेट, 6GB LPDDR4X RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें, तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 2MP का सेंसर दिया जाएगा। जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
रियलमी सी 55 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए जाएंगे।
पिछली लीक्स की मानें, तो रियलमी सी 55 की कीमत 20 हजार से कम रखी जा सकती है। इस हैंडसेट को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।