comscore

Realme 14 Pro 5G फोन 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च! फीचर्स हुए लीक

Realme 14 Pro 5G फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह सीरीज अगले साल जनवरी में दस्तक दे सकती है।

Published By: Manisha | Published: Nov 25, 2024, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन भारत में कल 26 नवंबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी जल्द ही मार्केट में Realme 14 सीरीज को भी लेकर आ सकती है। इस सीरीज के फोन लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Realme 14 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन तीन स्टोरेज मॉडल के साथ दस्तक देगा। फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Realme 14 Pro 5G फोन का इंडियन मॉडल नंबर RMX5056 हो सकता है। इसके साथ फोन में तीन रैम व स्टोरेज मॉडल मौजूद होंगे। इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। इसके अलावा, यह फोन दो कलर ऑप्शन Pearl White और Suede Grey कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

आपको बता दें, Realme 14 Pro कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं, Realme 14 Pro+ फोन इस सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है। रेडमी 14 प्रो फोन का प्राइज रेंज भी लीक हो चुका है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। वहीं, सीरीज के बेस मॉडल 26,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Realme GT 7 Pro India launch

कंपनी 26 सितंबर को भारतीय मार्केट में Realme GT 7 Pro फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। वहीं, टेलीफोटो सेंसर के जरिए 120x जूम का सपोर्ट मिलेगा।