
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन भारत में कल 26 नवंबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी जल्द ही मार्केट में Realme 14 सीरीज को भी लेकर आ सकती है। इस सीरीज के फोन लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Realme 14 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन तीन स्टोरेज मॉडल के साथ दस्तक देगा। फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Realme 14 Pro 5G फोन का इंडियन मॉडल नंबर RMX5056 हो सकता है। इसके साथ फोन में तीन रैम व स्टोरेज मॉडल मौजूद होंगे। इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। इसके अलावा, यह फोन दो कलर ऑप्शन Pearl White और Suede Grey कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा।
आपको बता दें, Realme 14 Pro कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं, Realme 14 Pro+ फोन इस सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है। रेडमी 14 प्रो फोन का प्राइज रेंज भी लीक हो चुका है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। वहीं, सीरीज के बेस मॉडल 26,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।
कंपनी 26 सितंबर को भारतीय मार्केट में Realme GT 7 Pro फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। वहीं, टेलीफोटो सेंसर के जरिए 120x जूम का सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language