comscore

Raksha Bandhan 2025: अपने छोटे भाई तोहफे में दें ये काम के गैजेट, चेहरे पर लाएंगे प्यारी सी मुस्कान

Raksha Bandhan 2025: राखी का फेस्टिवल आने वाला है। इस खास पर्व पर आप अपने छोटे भाई को यहां बताए गए गैजेट गिफ्ट करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2025, 04:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन का त्यौहार बेहद खास है। यह पावन पर्व भाई-बहन को समर्पित है। इस दिन बहन राखी बांधती है और भाई बदले में गिफ्ट देता है। हालांकि, अब यह ट्रेंड बदल गया है। अब बहन भी अपने भाई को गिफ्ट देती हैं। अगर आप भी अपने छोटे भाई को इस राखी कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रही हैं, तो हम यह आर्टिकल केवल आपके लिए लाए हैं। हम आपको यहां कुछ काम के गैजेट बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में फिट होंगे और भाई के बहुत काम आएंगे। आइए देखते हैं गिफ्ट की लिस्ट… news और पढें: Happy Raksha Bandhan 2025: अलग अंदाज में बहन को करना है रक्षा बंधन विश, ऐसे भेजें खास WhatsApp Stickers

Noise Aura Buds

नॉइस ऑरा बड्स में माइक दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 60 घंटे तक चलती है। बेहतर साउंड के लिए ईयरबड्स में 12mm के ड्रावर दिए गए हैं। इसमें क्वाड माइक और ENC का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है। news और पढें: Best Flip Smartphones For Rakshabandhan gifts: बहन को गिफ्ट करें स्टाइलिश Flip फोन, यहां से सस्ते में करें ऑर्डर

Energyshroom PB331 Magnacharge

अगर आपका भाई फोन इस्तेमाल करता है, तो आप उसे यह पावरबैंक गिफ्ट कर सकते हैं। यह 10,000mAh क्षमता के साथ आता है। इसको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यानी कि आप इसके जरिए बिना वायर के फोन चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 1349 रुपये है। news और पढें: Rakhi Gifts on Amazon: 10000mAh बैटरी वाले क्यूट पावर बैंक, रोज आएंगे बहन के काफी काम

boAt Rockerz 480

boAt Rockerz 480 शानदार हेडफोन है, जिसे आप इस Rakhi गिफ्ट कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो हेडफोन में 6 लाइट मोड, 40mm के ड्राइवर और RGB लाइट दी गई हैं। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 60 घंटे चलती है। इसे अमेजन से 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi Watch 5 Active

इस Raksha Bandhan आप अपने छोटे भाई को उपहार के रूप में Redmi Watch 5 Active स्मार्टवॉच दे सकते हैं। इसकी कीमत 1999 रुपये है। इसका डिजाइन एप्पल वॉच से मिलता जुलता है। इस वॉच की बॉडी मेटल की बनी है। इसमें एचडी डिस्प्ले है। इसके साथ वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, एडवांस AI नॉइस कैंसिलेशन और Alexa का सपोर्ट दिया गया है।