comscore

Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिप हुआ लॉन्च, मिड-रेंज फोन में देगा AI वाले धाकड़ फीचर्स

Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नया मिड-रेंज प्रोसेसर है, जो कि स्मार्टफोन्स में धाकड़ AI फीचर्स प्रोवाइड करेंगे। इस चिप से लैस पहला फोन मार्केट में आज लॉन्च भी हो चुका है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 21, 2024, 06:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 हुआ लॉन्च
  • यह कंपनी का मिड-रेंज प्रोसेसर है
  • इस चिप में मिलेंगे कई AI फीचर्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Qualcomm कंपनी ने Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट है, जो कि ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI मॉडल्स जैसे Llama 2, Gemini Nano और Baichuan-7B को सपोर्ट करता है। यह चिप 200MP इमेज को कैप्चर करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, यह प्रोसेसर Quad-HD+ रेजलूशन व 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें mmWave और Sub6 5G के साथ इस चिप में वाई-फाई 7 सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं इससे संबंधित सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

कंपनी का कहना है कि Snapdragon 7+ Gen 3 चिप को OnePlus और Realme स्मार्टफोन में पेश किया जाएगा। बता दें, OnePlus Ace 3V इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है, जिसे आज 21 मार्च 2024 को चीन में लॉन्च किया गया है। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, अब इस दिन दस्तक देगा फोन, कंपनी ने किया कंफर्म

Snapdragon 7+ Gen 3 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Qualcomm का यह नया मिड-रेंज प्रोसेसर Quad-HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। सिक्योरिटी के लिए यह चिप फेस अनलॉक भी ऑफर करता है। इसके अलावा, इस चिप में एक Arm Cortex-X4 ‘prime’ कोर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz है। 4 ‘performance’ cores हैं, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.6GHz की है। 3 ‘efficiency’ cores की स्पीड 1.9GHz की है। इसके साथ चिप 24GB LPDDR5x RAM को सपोर्ट करेगी। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

AI सपोर्ट

जैसे कि हमने बताया यह चिप ऑन-डिवाइस जनरेटिव एआई मॉडल्स को सपोर्ट करता है, जिसमें large language models (LLMs) शामिल हैं। इनमें Gemini Nano, Llama 2 और large vision models (LVMs) शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर इंटरनेशनल मीडिया के लिए ऑन-डिवाइस मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन और ट्रांसक्रिप्शन सपोर्ट भी प्रोवाइड करता है।

कैमरा सपोर्ट

साथ ही Snapdragon 7+ Gen 3 इस सीरीज का पहला ऐसा चिप है, जो कि ट्रिपल 18 bit इमेज सिग्नल प्रोसेसर्स (ISPs) के साथ आया है। यह 200MP इमेज कैप्चर करने में सक्षम है। इसमें आपको HDR वीडियो कैप्चर करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें लो लाइट विजन (LLV) सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस चिप में mmWave और Sub-6 5G नेटवर्क दोनों का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह 4जी व 5जी के लिए डुअल-सिम डुअल एक्टिवेट (DSDA) ऑफर करता है। यह चिप Snapdragon X63 5G Modem-RF सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस चिप की मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4.2Gbps की है।