
Qualcomm ने प्रीमियम मिड रेंज डिवाइसेज के लिए नया Snapdragon 7 Gen 3 5G प्रोसेसर लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर में पिछले Snapdragon 7 Gen 1 के मुकाबले कई अपग्रेड्स किए हैं। चिप मेकर ने 7 Gen 1 के बाद 7 Gen 2 लॉन्च नहीं किया है। इसके बदले कंपनी ने 7s Gen 2 और 7 Plus Gen 2 लॉन्च किया था। यह नया प्रोसेसर 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे SM7550-AB पार्ट नंबर के नाम से भी जाना जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले 20 प्रतिशत ओवरऑल पावर एफिशिएंसी मिलेगा।
क्वालकॉम का यह प्रोसेसर Kryo CPU पर काम करता है, जिसका प्राइम कोर 2.63GHz क्लॉक स्पीड टच करता है। इसके अलावा इसमें 2.4GHz के तीन कोर दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी परफॉर्मेंस पिछले मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत बेहतर है और ओवरऑल परफॉर्मेंस 20 प्रतिशत इंप्रूव की गई है। इसके अलावा गेमिंग के लिए इस प्रोसेसर में Andreno 644 GPU का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस प्रोसेसर के साथ बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें HDR गेमिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।
Qualcomm ने अपने इस नए प्रोसेसर में Spectra ISP का इस्तेमाल किया है, जो 12-बिट ISP को सपोर्ट करता है। इसमें 21MP ट्रिपल कैमरा, 32MP + 21MP डुअल कैमरा, 64MP सिंगल कैमरा का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह 200MP फोटो कैप्चर कर सकता है। वीडियो की बात करें तो इसमें 60fps पर 4K HDR वीडियो कैप्चर करने की क्षमता है।
यह प्रोसेसर Snapdragon X63 5G मॉडम- RF सिस्टम के साथ आता है। इसमें DSDA 5G और 4G का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह Qualcomm FastConnect 6700 और Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 को भी सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस प्रोसेसर में 168Hz रिफ्रेश रेट वाले WFHD+ का सपोर्ट दिया गया है। इशके अलावा यह ट्रिपल फ्रिक्वेंसी वाले LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर Auracast के जरिए ऑडियो ब्रॉडकास्ट कर सकता है। इस प्रोसेसर के साथ Honor और Vivo के मिड रेंज डिवाइसेज आने वाले दिनों में लॉन्च किए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language