comscore

Poco X8 Pro फोन 8000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री! BIS लिस्टिंग के जरिए मिले इंडिया लॉन्च के संकेत

Poco X8 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन BIS पर स्पॉट हुआ है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2025, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco X8 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो यह फोन Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए फोन के इंडिया लॉन्च के संकेत मिले हैं। लीक की मानें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इसके साथ फोन को पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती है। इतना ही नहीं फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Poco C85 5G पावरपैक्ड फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि मॉडल नंबर 2511FPC34I और R-91005720 रजिस्ट्रेशन नंबर वाला फोन Bureau of Indian Standards (BIS) पर स्पॉट किया गया है। टिप्सटर के मुताबिक, यह मॉडल नंबर Poco X8 Pro से जुड़ा हो सकता है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यह साफ हो गया है कि फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर

Poco X8 Pro Specifications (Expected)

Poco X8 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन में मौजूद Redmi Turbo 5 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा व 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 8000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। news और पढें: Poco C85 भारत में इस तारीख को होने वाला है लॉन्च, मिलेंगे भर- भर के फीचर्स

कंपनी Poco X8 Pro फोन को 30000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल का हो सकता है। यह फोन Poco X7 Pro 5G का सक्सेसर होने वाला है। यह फोन 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा व 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20Mp का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6550mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है।