
POCO C61 को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल प्ले-कंसोल पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसकी पहली झलक देखने को मिली है। इस लिस्टिंग से फोन के फीचर्स का पता चला है। इससे पहले भी अपकमिंग फोन की कुछ रिपोर्ट्स लीक हुई थी। इनसे डिवाइस की संभावित लॉन्चिंग, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, POCO C61 गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 2312BPC51H है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek का प्रोसेसर और PowerVR GE8320 GPU दिया जाएगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
लीक फोटो को देखने से पता चलता है कि फोन पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसके बेजल पतले हैं। हालांकि, लीक इमेज में फोन के रियर पैनल को नहीं देखा जा सकता है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको सी61 में LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1650×720 पिक्सल और स्क्रीन डेंसिटी 320 PPI होगी। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है।
हाल ही में आई लीक्स में कहा जा रहा है पोको सी61 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पोको ने फिलहाल सी61 फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे अप्रैल की शुरुआत या फिर मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
बता दें कि पोको ने हाल ही में POCO X6 Neo को भारतीय बाजार में उतारा था। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 108MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Android 13 सपोर्ट करता है।
मोबाइल फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language