comscore

Perplexity और Snapchat में हुई बड़ी डील, अब यूजर्स को मिलेंगे भर-भर के AI फीचर

Snapchat और Perplexity ने मिलकर एक बड़ी डील की है। अब Snapchat ऐप में सीधे Perplexity का AI चैटबॉट आएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स ऐप के अंदर ही सवाल पूछकर तुरंत जवाब पा सकेंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 06:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

San Francisco की AI कंपनी Perplexity ने Snapchat की कंपनी Snap Inc. के साथ बड़ी पार्टनरशिप की है। अब Perplexity का AI चैटबॉट सीधे Snapchat ऐप में काम करेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स ऐप के अंदर ही सवाल पूछकर तुरंत जवाब पा सकेंगे। इस डील के लिए Perplexity Snap को एक साल में 400 मिलियन डॉलर (लगभग ₹3,547 करोड़) देगी। इस कदम से Snapchat अपने यूजर्स को और भी स्मार्ट AI फीचर्स देने वाला है। news और पढें: Perplexity.in खोलते ही Google Gemini क्यों खुल रहा है? जानिए वजह

Snapchat के यूजर्स को क्या नया मिलेगा इस पार्टनरशिप से?

Snap ने अपने न्यूजरूम पोस्ट में इस डील की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि Perplexity का AI चैटबॉट अब Snapchat के 943 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स (MAUs) के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Snapchat के CEO इवान स्पीगेल ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य AI को ज्यादा पर्सनल, सोशल और मजेदार बनाना है। यह पार्टनरशिप हमारी साझा सोच को दर्शाती है कि AI कैसे लोगों के बीच कनेक्शन और डिस्कवरी को बेहतर बना सकता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी भविष्य में और भी इनोवेटिव पार्टनर्स के साथ काम करने की योजना बना रही है। news और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब आपके फोन पर भी चलेगा AI ब्राउजर ‘Comet’, ऐसे पाएं अर्ली एक्सेस

कौन होंगे इस नए फीचर के सबसे बड़े यूजर और उन्हें क्या लाभ होगा?

Snap के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म पर 75% से ज्यादा यूजर्स 13 से 34 साल की उम्र के हैं और ये लोग 25 अलग-अलग देशों से आते हैं। यह Perplexity के लिए बहुत बड़ा यूजर बेस हो सकता है। अब Snapchat के यूजर्स ऐप के अंदर ही Perplexity से सवाल पूछ सकेंगे, जानकारी खोज सकेंगे और दुनिया की नई चीजें जान सकेंगे। इसका फायदा यह है कि उन्हें कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और चैट करते हुए ही AI से जवाब मिल जाएंगे। news और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद

कब से मिलेगा यह फीचर और क्या होगा इसका असर?

Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा, ‘हमारा मिशन है दुनिया की जिज्ञासाओं को पूरा करना। करोड़ों लोग Snapchat के जरिए दुनिया से जुड़ते हैं और अब हम उसी जगह पर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने जा रहे हैं।’ कंपनी ने बताया कि यह फीचर 2026 की शुरुआत में Snapchat में रोल आउट किया जाएगा। इसी साल से Snap इस डील की कमाई को रिकॉर्ड करना भी शुरू करेगा। कुल मिलाकर यह पार्टनरशिप न केवल Snapchat यूजर्स के अनुभव को बदल देगी, बल्कि Perplexity को भी एक विशाल ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान दिलाएगी।