12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Firefox यूजर्स के लिए खुशखबरी, Perplexity AI ने बदल दिया सर्च का तरीका, ऐसे करें इस्तेमाल

Mozilla Firefox ने अपने ब्राउजर में Perplexity AI को जोड़ा है, जो गूगल से भी तेज और आसान जवाब दे सकता है। अब आप सीधे एड्रेस बार से सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत जवाब पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 18, 2025, 07:48 PM IST

Perplexity AI Firefox
Perplexity AI Firefox

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए अब आपको सिर्फ गूगल पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। अब एक नया और स्मार्ट ऑप्शन सामने आया है Perplexity A, Mozilla Firefox ने इस AI-पावर्ड सर्च इंजन को अपने ब्राउजर में जोड़ने की शुरुआत कर दी है। इसका मतलब है कि अब आप सीधे एड्रेस बार से AI की मदद से सवाल पूछ सकते हैं और फास्ट जवाब पा सकते हैं। यह तरीका न सिर्फ आसान है बल्कि समय भी बचाता है। आइए जानते हैं कैसे आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं और क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

पहली बार Firefox में AI सर्च का ऑप्शन

Mozilla ने अपने फेमस ब्राउजर Firefox में एक नया एक्सपेरिमेंट शुरू किया है। अब यूजर्स इसमें Perplexity AI नाम के स्मार्ट सर्च इंजन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नया फीचर Firefox के लेटेस्ट वर्जन 139 में जोड़ा गया है। इसके बाद यूजर सीधे एड्रेस बार में कुछ भी लिखकर Perplexity के जरिए सर्च कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इसकी कोई बड़ी घोषणा नहीं की है, लेकिन Mozilla ने अपने Connect Forum पर इसकी जानकारी दी है।

Perplexity AI Firefox

क्या है Perplexity AI और क्यों है खास?

Perplexity AI एक स्मार्ट सर्च इंजन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। यह गूगल जैसे पुराने सर्च इंजनों से थोड़ा अलग और ज्यादा फास्ट है। जहां गूगल सिर्फ लिंक्स की लिस्ट दिखाता है, वहीं Perplexity एक सवाल का सीधा और आसान जवाब देता है वो भी एक ही जगह पर। यह आपकी गलत स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां भी समझ सकता है।

कैसे करें ये फीचर इस्तेमाल?

अभी यह सुविधा सिर्फ अमेरिका, यूके और जर्मनी जैसे कुछ देशों में ही चालू है। लेकिन अगर आपके Firefox में यह फीचर नहीं दिख रहा है, तो आप खुद भी इसे आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके लिए बस ये स्टेप्स अपनाएं…

TRENDING NOW

  • अपने Firefox ब्राउजर में जाकर perplexity.ai वेबसाइट खोलें।
  • अब एड्रेस बार में कुछ भी टाइप करें, लेकिन एंटर न दबाएं।
  • नीचे दिख रहे ऑप्शन में से “Search with Perplexity” को चुनें।
  • ऐसा कुछ बार करने के बाद Firefox आपसे पूछेगा “क्या आप Perplexity को सर्च इंजन के रूप में जोड़ना चाहते हैं?”
    फिर आप हा ऑप्शन चुन लें।
  • अब आप एड्रेस बार में @perplexity टाइप करके सीधे सर्च कर सकते हैं।

गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एक नई चुनौती

Mozilla का कहना है कि अगर यह नया फीचर लोगों को पसंद आता है और अच्छा काम करता है, तो वे Firefox ब्राउजर में और भी AI से चलने वाले सर्च फीचर जोड़ सकते हैं। अभी के लिए अगर आप Google Chrome या Microsoft Edge जैसे ब्राउजर में AI सर्च इंजन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कुछ एक्सटेंशन या सेटिंग्स की मदद से ऐसा किया जा सकता है। Perplexity और ChatGPT जैसे नए AI सर्च इंजन लोगों को धीरे-धीरे पसंद आने लगे हैं और ये गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एक नई चुनौती बन सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language