comscore

संसद ने Online Gaming Bill पास किया, सभी रियल मनी गेम्स पर लगेगा प्रतिबंध

संसद ने ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। नया बिल रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएगा, जबकि ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा मिलेगा। अब खिलाड़ी सुरक्षित तरीके से गेम का आनंद ले सकेंगे और अनैतिक लेन-देन या जुआ से बचेंगे। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 07:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

संसद ने गुरुवार को “ऑनलाइन Promotion & Regulation of Online Gaming Bill, 2025 को पास कर दिया। राज्यसभा ने इस बिल को बिना किसी बहस के मंजूरी दी, जबकि सदन में हंगामा जारी था। यह बिल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पेश किया गया था। बिल का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना और इसके साथ ही ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देना है। news और पढें: Online Gaming Bill 2025: Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए सारे ‘Cash’ Games

रियल मनी गेम्स पर लगेगा पूरा प्रतिबंध

बिल के तहत अब कोई भी ऑनलाइन गेम जिसमें पैसे लगाने पर इनाम या पैसा जीतने की संभावना हो, खेला नहीं जा सकेगा। इस प्रकार के गेम्स में खिलाड़ी अपने पैसे डालकर जीतने की उम्मीद करते हैं। राज्यसभा में विपक्ष द्वारा पेश किए गए संशोधनों को खारिज कर दिया गया और लोकसभा ने पहले ही बुधवार को इसे पास कर दिया था। इसके बाद यह कानून बनने के लिए तैयार हो गया।

एडवरटाइजमेंट और बैंकिंग एक्टिविटी पर रोक

बिल में ऑनलाइन मनी गेम्स के एडवरटाइजमेंट पर भी रोक लगाने का प्रावधान है। इसके तहत कोई भी कंपनी या व्यक्ति इन गेम्स का प्रचार नहीं कर सकेगा। इसके अलावा बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी इन गेम्स के लिए पैसे भेजने या प्राप्त करने की सुविधा देने से रोका गया है। इससे ऑनलाइन गेमिंग में हो रही अनैतिक लेन-देन और जुआ एक्टिविटी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम देश में ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया को सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। हालांकि -स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने की व्यास्था के कारण युवा खिलाड़ी और गेमिंग इंडस्ट्री इससे प्रभावित नहीं होगी। इस बिल के लागू होने से ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और वित्तीय संस्थानों के जरिए होने वाले अवैध लेन-देन पर रोक लगेगी। सरकार का लक्ष्य है कि खिलाड़ी सुरक्षित वातावरण में गेमिंग का आनंद लें और जुआ जैसी चीजों से बचें।