
अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। OPPO बहुत जल्द भारत में अपना नया बजट टैबलेट OPPO Pad SE लॉन्च करने जा रहा है। यह टैबलेट दिखने में स्टाइलिश है और पढ़ाई, एंटरटेनमेंट, डेली यूज के लिए एक दम बेस्ट माना जा रहा है। चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब भारत में भी इसकी एंट्री होने वाली है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत ₹10,660 से ₹11,000 के आसपास होगी, जिससे यह एक शानदार डील बन सकती है।
OPPO जल्द ही भारत में अपना नया बजट टैबलेट OPPO Pad SE लॉन्च करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह टैबलेट जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकता है। OPPO ने इस साल मई में इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया था और अब भारत में इसका इंतजार किया जा रहा है। टेक टिप्स्टर योगेश ब्रार के मुताबिक, यह टैबलेट OPPO Reno 14 सीरीज के साथ भारत में दस्तक दे सकता है। Reno 14 सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे Reno 14 और Reno 14 Pro हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह लॉन्च Amazon Prime Day Sale (12-14 जुलाई) से पहले हो सकता है।
OPPO Pad SE में 11 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह टैबलेट MediaTek Helio G100 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह एक एंट्री-लेवल ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जिसे रोजमर्रा के काम और स्टडी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन होंगे और इंटरनल स्टोरेज 128GB से लेकर 256GB तक की मिलेगी। इस कॉन्फिगरेशन के साथ यह टैबलेट बच्चों, स्टूडेंट्स और बजट यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।
OPPO Pad SE में बड़ी 9340mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह टैबलेट ColorOS बेस्ड Android 15 पर चलता है। इसमें बच्चों के लिए किड्स मोड, गूगल जेमिनी AI सपोर्ट, मल्टी-विंडो डिस्प्ले, मल्टी-स्क्रीन कनेक्टिविटी और डिवाइस के बीच आसान फाइल ट्रांसफर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
चीन में OPPO Pad SE की कीमत सिर्फ 899 युआन है, जो भारतीय रुपये में करीब ₹10,660 होती है। माना जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी। यह टैबलेट OPPO की तरफ से भारत में आने वाला दूसरा टैबलेट होगा, इससे पहले कंपनी ने OPPO Pad Air लॉन्च किया था। OPPO Pad SE के आने से सस्ते टैबलेट की रेस में Xiaomi, Realme और Samsung जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है। अगर आप कम दाम में अच्छा टैबलेट लेना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। लॉन्च के बाद इसकी कीमत, मिलने वाले ऑफर्स और कहां-कहां मिलेगा ये सारी जानकारी साफ हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language