Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 11:51 AM (IST)
Oppo Pad Air 5
Oppo ने चीन में अपना नया टैबलेट Oppo Pad Air 5 लॉन्च कर दिया है, जो Pad Air सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। यह टैबलेट उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और काम के लिए एक पावरफुल और बड़ी स्क्रीन वाला डिवाइस चाहते हैं। Oppo Pad Air 5 की बिक्री चीन में 31 दिसंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू होगी, जबकि फिलहाल इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह टैबलेट Starlight Powder और Space Gray जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने इसके Soft Light वर्जन भी पेश किए हैं, जो आंखों पर कम असर डालने वाली स्क्रीन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
कीमत की बात करें तो Oppo Pad Air 5 की शुरुआती कीमत CNY 1,899 (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (करीब 28,000 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 32,000 रुपये) है। Soft Light वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा है, जिसमें 8GB + 256GB मॉडल CNY 2,399 (करीब 31,000 रुपये) और 12GB + 256GB मॉडल CNY 2,699 (लगभग 35,000 रुपये) में मिलेगा। इस कीमत रेंज में Oppo इसे एक प्रीमियम लेकिन वैल्यू-फॉर-मनी टैबलेट के रूप में पेश कर रहा है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Pad Air 5 में 12.1-इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका रेजोल्यूशन 2800×1980 पिक्सल है और यह 900 निट्स तक की ब्राइटनेस देती है। टैबलेट में MediaTek Dimensity 7300-Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz तक जाती है। इसके साथ Arm Mali-G615 GPU, 12GB तक LPDDR5x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलता है, जो नया और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस देता है।
कैमरा और बैटरी की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग के लिए काफी है। यह टैबलेट 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सबसे बड़ी खासियत इसकी 10050mAh की बड़ी बैटरी है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट और 5G सपोर्ट (सेल्युलर वर्जन में) दिया गया है।