Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2023, 01:46 PM (IST)
ओप्पो ने पिछले साल OPPO Pad को लॉन्च कर टैबलेट मार्केट में एंट्री की थी। इसके बाद OPPO Pad Air टैबलेट को पेश किया गया। अब कंपनी OPPO Pad 2 को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि अपकमिंग टैबलेट को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यहां से टैब के कुछ फीचर की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं… और पढें: OPPO Pad 2 टैबलेट हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी 9510mAh की जंबो बैटरी
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO Pad 2 टैबलेट गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो यह टैबलेट Snapdragon प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 8GB RAM और Android 13 बेस्ड कलर ओएस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, टैब में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 भी दिया जाएगा। वहीं, ओप्पो पैड 2 को सिंगल कोर में 1,160 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 3,186 प्वाइंट मिले हैं। और पढें: Oppo Pad 2 की ग्लोबल लॉन्च डेट लीक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
पिछली लीक्स की मानें, तो OPPO Pad 2 टैबलेट में 11 इंच की LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रेजलूशन 2800 x 2000 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसकी स्क्रीन को HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 9500mAh की बैटरी दी जा सकती है। और पढें: 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आ रहा OPPO का धाकड़ टैबलेट!
ओप्पो ने अभी तक OPPO Pad 2 की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। मगर हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगामी टैबलेट को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि ओप्पो ने पिछले साल OPPO Pad Air को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस टैब की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो 10.36 इंच की स्क्रीन वाले टैबलेट में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 4GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, टैबलेट में 7100mAh की बैटरी मिलती है।