comscore

OPPO Pad 2 के स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग से पहले आए सामने, इसमें होगी स्ट्रांग बैटरी और दमदार रिफ्रेश रेट

OPPO Pad 2 की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 13-megapixel का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। साथ ही यह फास्ट चार्जर और 12GB Ram जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 01, 2023, 02:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Pad 2 में फास्ट चार्जर दिया जाएगा।
  • ओप्पो के इस डिवाइस में 12GB Ram मिलेगी।
  • यह एक फ्लैगशिप डिवाइस होगा और इसमें 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO फरवरी में एक कार्यक्रम आयोजन करने जा रही है और इस दौरान OPPO Pad 2 लॉन्च हो सकता है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, इस टैब के कैमरे की जानकारी सामने आई है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13-Megapixel का होगा। news और पढें: Oppo Pad 5 टैबलेट 16GB RAM के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री! लिस्टिंग के जरिए फीचर्स कंफर्म

OPPO के टैबलेट को लेकर लेटेस्ट जानकारी में दावा किया है कि कंपनी पुराने टैबलेट वर्जन की तरह ही कैमरा सेटअप का इस्तेमाल करेगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 13-megapixel का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। news और पढें: OPPO Pad 5 लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 12GB रैम और Android 16 के साथ मारेगा एंट्री

Oppo Pad 2 के लीक्स स्पेसिफिकेशन

Oppo Pad 2 एक फ्लैगशिप टैबलेट हो सकता है। इसमें 12 GB RAM और 512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालांकि इसमें लोअर कंफिग्रेशन वाले वेरिएंट को भी पेश किया जाएगा। यह टैबलेट प्रीलोडेड ColorOS 13.1 ओएस के साथ आएगा। कंपनी इसमें कुछ कस्टमाइजेशन कर सकती है। news और पढें: सिर्फ 13,999 रुपए में लॉन्च हुआ OPPO का दमदार 11 इंच का टैबलेट, कम कीमत में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Oppo Pad 2 का डिस्प्ले

OPPO Pad 2 में 11 इंच का LCD पैनल देखने को मिलेगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें 2800 x 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। साथ ही यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। यह टैबलेट Dimensity 9000 चिपसेट और 9,500mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

OPPO Reno 8T 5G भी 3 फरवरी को होगा लॉन्च

OPPO भारत में भी 3 फरवरी को एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस मोबाइल में OPPO Reno 8T 5G और 4G होगा। इसमें बैक पैनल पर दो बड़े कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा। ऊपर की तरफ बड़ा लेंस मिलेगा और नीचे दो लेंस मिलेंगे और उसमें LED फ्लैश लाइट मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड फोटो से पता चलता है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा।

चीन में भी होगी लॉन्चिंग

इस टैबलेट की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। दरअसल, ओप्पो फरवरी में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसमें कंपनी ओप्पो फाइंड एक्स 6 सीरीज के फोन लॉन्च होंगे, जिसमें OPPO Find X6 और  Find X6 Pro हैंडसेट के नाम होंगे। इन स्मार्टफोन को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।