
OPPO Find X6 फ्लैगशिप सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। इस लाइअप में OPPO Find X6 और Find X6 Pro डिवाइस को जोड़ा जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब अगामी सीरीज के बेस मॉडल यानी ओप्पो फाइंड एक्स 6 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, OPPO Find X6 गीकबेंच वेबसाइट पर OPPO PGFM10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन को वेबसाइट पर सिंगल-कोर में 1806 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 4705 प्वाइंट मिले हैं। इसके अलावा, लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फाइंड एक्स 6 डिवाइस MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट से लैस होगा।
इसकी क्लॉक स्पीड 3.05Ghz होगी। यह डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेंस फंक्शनिंग के लिए इसमें 12GB RAM दी जाएगी।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Find X6 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का Samsung JN1 सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
ओप्पो के अपकमिंग मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलेंगे।
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अभी तक Find X6 की कीमत या लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है। लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि यह डिवाइस मार्च के अंत में ग्लोबल बाजार में दस्तक दे सकता है और इसकी कीमत 60 से 70 हजार के बीच होने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language