23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

लॉन्च से पहले OPPO F23 5G के फीचर्स हुए लीक, कीमत भी आई सामने

OPPO F23 5G को भारत में लॉन्च होने में अभी समय है। लेकिन, ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही टिप्सटर सुधांशू अंभोर ने इसकी कीमत और फीचर लीक कर दिए हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 10, 2023, 07:31 PM IST

phone

Story Highlights

  • OPPO F23 5G स्मार्टफोन 15 मई को लॉन्च होने वाला है।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • फोन की कीमत 25,000 से 26,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

OPPO का नया स्मार्टफोन OPPO F23 5G भारत में 15 मई को लॉन्च होने वाला है। इस मोबाइल की माइक्रोसाइट शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है, जिससे कंफर्म हो गया है कि अगामी फोन की सेल इस ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी। इस ही बीच टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपकमिंग मोबाइल की कीमत और फीचर ऑनलाइन लीक किए हैं। आइए जानते हैं…

टिप्सटर सुधांशू अंभोर का दावा है कि OPPO F23 5G को सिंगल 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 25,000 से 26,000 रुपये के बीच तय की जाएगी। ग्राहक इस मोबाइल फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ केवल 20,000 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकेंगे।

ऐसे हो सकते हैं फोन के फीचर

टिप्सटर के अनुसार, अपकमिंग OPPO F23 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और एचडी प्लस रेजलूशन होगा। इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

परफेक्ट फोटो खींचने के लिए यूजर्स को स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 64MP का मेन लेंस और 2MP के दो अन्य सेंसर मौजूद होंगे। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी डिटेल

OPPO F23 5G मोबाइल 5000mAH की तगड़ी बैटरी से लैस हो सकता है, जिसे 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसको यूएसबी Type-C चार्जिंग पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ ही फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।

पिछले महीने यह फोन हुआ लॉन्च

याद दिला दें कि स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने पिछले महीने ए-सीसीज के OPPO A1 5G हैंडसेट को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 23,990 रुपये है। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.71 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले और Snapdragon 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।

इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2MP का मोनो लेंस है। जबकि फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा फ्रंट में लगा है।

TRENDING NOW

पावर के लिए ओप्पो ए1 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा, फोन में Android 13 का सपोर्ट मिला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language