
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 18, 2025, 07:47 PM (IST)
8000mAh Battery Phones: स्मार्टफोन बैटरी में पिछले कुछ समय से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हाल ही में कई कंपनियों ने मार्केट में 6000mAh बैटरी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। वहीं, कई कंपनियां 7000mAh बैटरी फोन ला सकती है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक के मुताबिक मार्केट में 6000mAh और 7000mAh के बाद अब 8000mAh बैटरी स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। लीक की मानें, तो Oppo और OnePlus इन जंबो बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को लाने की तैयारी कर रही हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
Digital Chatting Station नाम के टिप्सटर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर 8000mAh बैटरी वाले फोन की जानकारी दी है। यह 8000mAh बैटरी फोन, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगा। इस पोस्ट में टिप्सटर ने किसी ब्रांड का नाम रिवील नहीं किया है। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने ‘Omega Labs’ लिखा है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Oppo और OnePlus ब्रांड हो सकते हैं। DCS के मुताबिक, यह 8000mAh बैटरी में 15 प्रतिशत हाई-सिलिकॉन मटिरियल मौजूद होगा। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
इन सब के अलावा, टिप्सटर ने इस नए 8000mAh बैटरी टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकरी नहीं दी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले दिसंबर में जानकारी मिली थी कि वनप्लस कंपनी मार्केट में 7000mAh बैटरी फोन लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, Realme कंपनी 8000mAh बैटरी वाला फोन ला सकता है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल, OnePlus, Oppo व Realme कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, OnePlus Ace 5 फोन 6,415mAh बैटरी के साथ आता है, जो कि चीन में उपलब्ध है। वहीं, OnePlus 13 को कंपनी ने भारत में 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था। OPPO Find X8 Pro फोन में 5,910mAh बैटरी मिलती है। वहीं, Oppo Reno 13 Pro में 5,800mAh बैटरी मिलती है। Realme Neo 7 फोन को चीन में 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा चुका है।