
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 05:06 PM (IST)
ChatGPT mental health
OpenAI अब ChatGPT को और समझदार और हेल्दी इंटरैक्शन के लिए तैयार कर रहा है। अगर कोई यूजर बहुत देर तक ChatGPT से बात करता रहेगा, तो अब उसे खुद से एक छोटा सा ब्रेक लेने का सुझाव मिलेगा। कंपनी का कहना है उनका मकसद ये नहीं है कि लोग हर समय स्क्रीन से चिपके रहें। वो चाहते हैं कि लोग ChatGPT से कुछ नया सीखें, कुछ काम की बातें करें और फिर असली जिंदगी की तरफ वापस जाएं। OpenAI ने कहा “हमने ChatGPT इसलिए बनाया है ताकि लोग कुछ सीख सकें, आगे बढ़ सकें और फिर अपनी असली जिंदगी में वापस लौट सकें।”
अब ChatGPT और समझदारी से जवाब देगा, खासकर जब बात हो भावनाओं या रिश्तों की। अब अगर आप किसी दिल से जुड़े सवाल या रिश्तों की परेशानी पूछेंगे, तो AI सीधा “हां” या “ना” नहीं कहेगा। अब ChatGPT आपको सोचने में मदद करेगा जैसे कि अलग-अलग रास्तों के बारे में बताएगा, उनके फायदे-नुकसान समझाएगा और बिना किसी पक्षपात के सुझाव देगा। OpenAI ने ये बदलाव इसलिए किया है ताकि लोग ChatGPT को असली मानसिक हेल्थ काउंसलर न समझ लें और हर फैसला सिर्फ इसी पर न छोड़ दें।
OpenAI अब ChatGPT को इतना समझदार बना रहा है कि वह किसी यूजर की परेशानी को पहचान सके। अगर कोई यूजर दुखी, अकेला या परेशान महसूस करता है, तो अब ChatGPT उसे कोई गलत या नुकसानदायक सलाह नहीं देगा। इसके बजाय वह यूजर को समझाएगा कि किसी प्रोफेशनल (जैसे काउंसलर या डॉक्टर) से मदद लेना अच्छा रहेगा। इसके लिए OpenAI ने 30 देशों के 90 से ज्यादा डॉक्टरों से सलाह ली है और रिसर्चर्स की मदद से ChatGPT की बातें और समझदारी बढ़ाई है।
OpenAI अब ChatGPT के साथ-साथ अपना नया और ज्यादा स्मार्ट मॉडल GPT-5 भी लाने की तैयारी कर रहा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि GPT-5 इतना तेज और समझदार है कि उसकी टेस्टिंग करते समय उन्हें थोड़ी घबराहट भी हुई। इसके साथ OpenAI एक नया और सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान भी ला सकता है, जिसका नाम ‘Go’ हो सकता है। ये प्लान अभी वाले $20/month वाले Plus प्लान से सस्ता होगा। OpenAI कुछ नए फीचर की टेस्टिंग भी कर रहा है जैसे…
इन सब बातों से साफ है कि OpenAI अब AI को सिर्फ तेज नहीं, बल्कि जिम्मेदार और समझदार भी बनाना चाहता है। अब ChatGPT सिर्फ जवाब देने वाला टूल नहीं, बल्कि एक डिजिटल साथी बनने की दिशा में बढ़ रहा है।