
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 14, 2025, 12:37 PM (IST)
OpenAI AI chips
AI की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI ने अब खुद के कंप्यूटर चिप बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उसने अमेरिका की मशहूर चिप कंपनी Broadcom के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां मिलकर ‘AI Accelerators’ नाम के खास चिप्स बनाएंगी, जो अगले साल के अंत तक तैयार हो सकते हैं। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि इस डील की कीमत कितनी है लेकिन इतना तय है कि OpenAI अब NVIDIA और AMD जैसी कंपनियों पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहता। ChatGPT बनाने वाली OpenAI लगातार अपनी टेक्नोलॉजी को और मजबूत करने में जुटी है ताकि भविष्य में और बेहतर AI मॉडल तैयार किए जा सकें।
इससे पहले OpenAI ने NVIDIA और AMD जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर खास AI चिप्स की सप्लाई के लिए समझौते किए थे। इसके अलावा Oracle, CoreWeave और कई बाकी डेटा सेंटर कंपनियों के साथ भी डील की गई है ताकि इन चिप्स को चलाने और स्टोर करने के लिए जरूरी सिस्टम तैयार किया जा सके। इन समझौतों में ‘Circular Financing’ का तरीका अपनाया गया है, मतलब ये कंपनियां OpenAI में पैसा भी लगा रही हैं और साथ ही उसे तकनीकी मदद भी दे रही हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह तरीका ‘AI Bubble’ बन सकता है, क्योंकि OpenAI अभी मुनाफा नहीं कमा रहा लेकिन इसके प्रोडक्ट हर हफ्ते 80 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
टेक एक्सपर्ट गिल लुरिया का कहना है कि OpenAI का अपने खुद के चिप बनाना एक बड़ा और मजबूत कदम है, लेकिन कंपनी के बाकी वित्तीय दावे थोड़े अवास्तविक लगते हैं। उन्होंने बताया कि OpenAI ने अब तक करीब 1 ट्रिलियन डॉलर की योजनाओं की बात की है, जबकि उसकी असली सालाना कमाई सिर्फ 15 बिलियन डॉलर के आसपास है। इसका मतलब है कि कंपनी को अपने बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा और संसाधन जुटाने होंगे। फिर भी OpenAI का यह कदम दिखाता है कि अब वह भविष्य में अपनी टेक्नोलॉजी खुद बनाने और नियंत्रित करने की दिशा में बढ़ रही है, ताकि उसे दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि Broadcom के साथ चिप बनाने का काम करीब 18 महीने पहले ही शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि इस पार्टनरशिप से OpenAI को लगभग 10 गीगावॉट की कंप्यूटिंग पावर मिलेगी, जिससे दुनिया की जरूरतों के लिए और स्मार्ट AI तैयार करने में मदद मिलेगी। Broadcom के CEO हॉक टैन ने कहा कि OpenAI जैसी कंपनी को लगातार बड़े और ज्यादा बेहतर AI मॉडल बनाने के लिए बहुत ज्यादा कंप्यूटिंग ताकत चाहिए। उन्होंने यह भी कहा ‘जब आप अपने खुद के चिप्स बनाते हैं, तो आप अपनी मंजिल खुद तय करते हैं’ इस घोषणा के बाद Broadcom के शेयरों में सोमवार को 9% से ज्यादा की बढ़त हुई, जो इस डील के महत्व को दिखाती है।