Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 11:45 AM (IST)
ChatGPT
OpenAI ने आखिरकार ChatGPT में लंबे समय से चल रही ’em dash’ की दिक्कत को ठीक कर दिया है। पिछले करीब दो साल से लोग शिकायत कर रहे थे कि चाहे उन्होंने कितनी भी बार कहा हो, ChatGPT हमेशा em dash का इस्तेमाल कर देता था। इससे लोग हो जाते थे और इंटरनेट पर यह एम्म डैश ChatGPT की पहचान जैसा बन गया। OpenAI के CEO Sam Altman ने ‘X’ पर कहा कि यह ‘एक छोटा लेकिन खुश करने वाला कदम’ है। अब अगर आप ChatGPT से कहेंगे कि em dash का इस्तेमाल मत करो, तो यह सही से आपकी बात मानेगा। और पढें: सैम ऑल्टमैन का सीक्रेट प्रोजेक्ट, बना सकते है जीन-एडिटेड बच्चा, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
Techlusive की टीम ने इसे टेस्ट किया और देखा कि ChatGPT अब इस नए सेटिंग को फॉलो करने लगा है। जब इसे बिना em dash के लिखने के लिए कहा गया तो उसने जवाब दिया, ‘ठीक है, मैं सभी जवाबों में em dash का इस्तेमाल नहीं करूंगा’। पिछले कई सालों से लोग चाहते थे कि AI उनके सरल निर्देशों का पालन करे। हालांकि यह मुद्दा छोटा लग सकता है लेकिन यह ChatGPT की सबसे चर्चित आदतों में से एक बन चुका था। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में जोड़े Group Chats फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर करें ट्रिप, प्रोजेक्ट और इवेंट प्लानिंग
em dash की समस्या को ठीक करने के अलावा OpenAI ने ChatGPT में एक बड़ा फीचर भी पेश किया है, ‘Group Chats’। अब यूजर्स अपने दोस्तों या सहकर्मियों के साथ ग्रुप बना सकते हैं और ChatGPT को उस ग्रुप में एक सहायक के रूप में शामिल कर सकते हैं। यह फीचर WhatsApp या Slack की तरह काम करता है। अब आप ChatGPT में एक यूजर ग्रुप बना सकते हैं और उसका लिंक शेयर कर सकते हैं। इस ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 20 लोग जुड़ सकते हैं। ChatGPT इस ग्रुप में अपने विचार शेयर कर सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है और बातचीत में मदद भी कर सकता है। इसका मतलब है कि ChatGPT अब सिर्फ अकेले इस्तेमाल करने के लिए नहीं, बल्कि एक साथ मिलकर काम करने के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है। और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप
ग्रुप चैट्स फिलहाल पायलट मोड में हैं और केवल जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और ताइवान में लॉन्च किए गए हैं। OpenAI जल्द ही इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध कराएगा। इस नई पहल के साथ, कंपनी ने हाल ही में Sora, एक AI शॉर्ट वीडियो ऐप और Atlas, Mac के लिए AI ब्राउजर भी लॉन्च किए हैं। इन सभी अपडेट्स से यह साबित होता है कि OpenAI छोटे या बड़े किसी भी सुधार को महत्वपूर्ण मानता है और अपने यूजर्स को बेहतर AI एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा है।