comscore

OpenAI में Sam Altman की वापसी, Microsoft CEO की अहम भूमिका

OpenAI में Sam Altman की वापसी हो गई है। सैम को पिछले सप्ताह बोर्ड से निकाला गया था। Microsoft CEO सत्य नडेला ने सैम ऑल्टमैन की बोर्ड में दोबारा वापसी करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 22, 2023, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OpenAI में Sam Altman की वापसी हुई है।
  • माइक्रोसॉफ्ट CEO का इसमें अहम योगदान रहा है।
  • Sam Altman ने पिछले सप्ताह CEO पद से इस्तीफा दिया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI में Sam Altman की वापसी हो गई है। पिछले सप्ताह सैम ने ChatGPT वाली कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मीरा मुराती को OpenAI का अंतरिम CEO बनाया गया। हालांकि, महज दो दिन के अंदर ही मीरा मुराती को CEO पद से हटा दिया गया और उनकी जगह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitch के पूर्व CEO Emmett Shear को OpenAI का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया। इस बीच Sam Altman को माइक्रोसॉफ्ट CEO ने अपनी AI रिसर्च टीम में आने का ऑफर दिया और सैम ने उसे स्वीकार लिया था। हालांकि, इस दौरान सैम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर OpenAI से अपने लगाव को जाहिर किया। news और पढें: Microsoft Windows 11 में ला रहा है AI, Hey Copilot और विजन फीचर्स होंगे शामिल

सैम ऑल्टमैन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे OpenAI से प्यार है और पिछले कुछ दिनों में मैनें जो भी किया है वो इस टीम की सेवा और इसके उदेश्य को साथ लेकर चलने के लिए किया। जब मैनें माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन करने का फैसला पिछले रविवार को किया था, तो यह साफ था कि वो मेरे और मेरी टीम के लिए सबसे बेहतर रास्ता था। नए बोर्ड और सत्या के सहयोग से मैनें OpenAI में दोबारा वापसी का फैसला किया है। हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी इस साझेदारी को और बेहतर बनाने के लिए आगे काम करते रहेंगे। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

सत्य नडेला ने कराई वापसी

Sam Altman के ट्वीट पर माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने रिप्लाई करते हुए लिखा, हम OpenAI बोर्ड के बदलाव को बढ़ावा देते हैं। हमें विश्वास है कि यह उस दिशा में पहला कदम होगा, जो कंपनी को एक बेहतर ठहराव की तरफ लेकर जाएगा। Sam, Greg और मैनें बात की और इस बात पर सहमत हुए कि उनका OpenAI की लीडरशिप टीम में अहम योगदान है और आगे भी ओपन एआई को अपने मिशन को पूरा करने के लिए कार्यरत रहेंगे। हम नेक्स्ट जेनरेशन AI के लिए एक मजबूत पार्टनशिप बनाएंगे और अपने ग्राहकों और सहयोगियों को अच्छी सर्विस मुहैया करा सकेंगे।

OpenAI ने मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए एग्रीमेंट ऑफ प्रिंसिपल के साथ Altman की बोर्ड में वापसी कंफर्म की है। इस नए बोर्ड में Bret Taylor, Larry Summers और Adam D’Angelo को Sam Altman के साथ शामिल किया गया है। D’Angelo पिछले बोर्ड के भी सदस्य रह चुके हैं। पिछले बोर्ड ने ही शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को Sam Altman को निकाला था। ओपन एआई ने बताया कि D’Angelo को नए बोर्ड में इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि वो पिछले बोर्ड को इसमें रिप्रजेंट कर सकेंगे।