
OnePlus 11 Series को अगले महीने 7 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्च से पहले वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिटेल सामने आई है। वनप्लस के ये फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus V Flip और OnePlus V Fold के नाम से आ सकते हैं। हालांकि, वनप्लस के इन दोनों फोल्डेबल फोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई डिटेल सामने नहीं आई है। ये स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip और Find N2 Fold के रीब्रांड वेरिएंट हो सकते हैं, जिसे ओप्पो ने पिछले साल Oppo Inno Day में पेश किया है।
भारतीय टिप्स्टर ने वनप्लस के इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के ट्रेडमार्क डिटेल शेयर किए हैं, जिनमें फोन के कमर्शियन नाम सामने आए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी ने इन दोनों फोल्डेबल डिवाइसेज की इंटरनल टेस्टिंग शुरू कर दी है। इससे पहले भी वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं। वनप्लस के इन फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Oppo Find N2 Series के फोल्डेबल स्मार्टफोन को MWC 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में दो फोल्डेबल स्मार्टफोन- Find N2 Flip और Find N2 Fold आते हैं। ये दोनों फोन देखने में Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 की तरह ही हैं। वनप्लस के फोल्डेबल फोन की डिजाइन भी सैमसंग और ओप्पो के फोल्डेबल फोन से इंस्पायर्ड हो सकती है।
Find N2 Flip स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट मिलता है। वहीं, Find N2 Fold में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फ्लिप स्मार्टफोन में मेन फोल्डेबल स्क्रीन के साथ-साथ एक कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Find N2 Fold की बात करें तो इसमें भी दो डिस्प्ले दिए गए हैं। इसमें मेन फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ-साथ एक सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 32MP का टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language