comscore

OnePlus ने भारत में स्मार्ट टीवी बिजनेस से ली विदाई, साइट से टीवी कैटेगरी हुई रिमूव

OnePlus India साइट से स्मार्ट टीवी सेगमेंट को डेडिकेटड माइक्रोसाइट रिमूव कर दी गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने भारतीय बाजार से अपने स्मार्ट टीवी व डिस्प्ले बिजनेस को बंद कर दिया है।

Published By: Manisha | Published: Mar 17, 2024, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus India ने बंद किया टीवी व डिस्प्ले बिजनेस
  • साइट से टीवी को डेडिकेटेड साइट हुई रिमूव
  • 2019 में की थी कंपनी ने टीवी सेगमेंट में एंट्री
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने कुछ समय पहले ही भारत में अपने बिजनेस को एक्सपेंड करते हुए स्मार्ट टीवी आदि को लॉन्च किया था। हालांकि, कुछ सालों बाद ही कंपनी ने इस बिजनेस से विदाई ले ली है। जी हां, कंपनी की साइट का रूख करें तो अब साइट पर स्मार्ट टीवी को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट सेगमेंट एक्सेस के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने अपनी साइट से स्मार्ट टीवी सेगमेंट को रिमूव कर दिया है। इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए भारतीय बाजार से अपना स्मार्ट टीवी व डिस्प्ले बिजनेस बंद कर दिया है। इसके बाद ग्राहक भारत में वनप्लस टीवी व मॉनिटर्स खरीद नहीं सकेंगे। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Offers: 1000 से कम महीना देकर खरीदें ये धाकड़ फोन, बढ़िया स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी

OnePlus कंपनी ने साल 2019 में OnePlus TV Q1 सीरीज के साथ स्मार्ट टीवी सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री मारी थी। इसके बाद कंपनी ने कई किफायती व मिड-रेंज स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च किया। हालांकि, यह सिलसिला पिछले साल से थम-सा गया है। कंपनी ने पिछले साल कोई भी नया मॉडल भारत में लॉन्च नहीं किया है। इसके साथ ही पुरानी रिपोर्ट में भी यह संकेत मिल चुके हैं कि भारत में जल्द ही वनप्लस और रियलमी जैसी कंपनियां अपना स्मार्ट टीवी बिजनेस बंद करने वाली हैं। news और पढें: क्या सच में बंद हो जाएगा OnePlus ? कंपनी ने बताया पूरा सच

इन्हीं खबरों के बीच अब OnePlus India साइट से स्मार्ट टीवी व डिस्प्ले कैटेगरी को रिमूव कर दिया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि वनप्लस कंपनी के स्मार्ट टीवी सेगमेंट ने भारतीय मार्केट से फाइनली विदाई ले ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, आप इंडियन साइट के टीवी सेगमेंट में जाएंगे, तो आपको 404 देखने को मिलेगा। news और पढें: OnePlus 15 को 4000 रुपये सस्ता खरीदें, साथ में OnePlus Nord Buds 3 मिलेंगे FREE

OnePlus कंपनी भारत में क्यों बंद कर रही है टीवी बिजनेस?

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल स्मार्ट टीवी सेगमेंट बंद करने से जुड़ा किसी प्रकार का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में साफ नहीं है कि कंपनी आखिर क्यों भारतीय टीवी बिजनेस को बंद कर रही है। हालांकि, माना जा रहा है कि BBK के स्वामित्व वाली यह कंपनी भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट टीवी बिजनेस के रिजल्ट से खुश नहीं थी।

इस वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। सिर्फ वनप्लस ही नहीं बल्कि Xiaomi और Realme कंपनियों ने भारत में अपने लैपटॉप बिजनेस को भी बंद कर दिया है, जिसे ग्राहकों का कोई खास रिस्पॉन्स प्राप्त नहीं हुआ था।