Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 06, 2023, 12:22 PM (IST)
OnePlus Pad GO भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसे Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, वनप्लस के नए टैबलेट में दमदार बैटरी मिलती है। इस टैब से भारतीय बाजार में Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने OnePlus Pad टैबलेट को भारतीय बाजार में उतारा था। और पढें: Rs. 20,000 से कम में मिल रहे 3 Best Tablets, बड़ी स्क्रीन-जंबो बैटरी जैसे मिलेंगे 1 नंबर फीचर्स
वनप्लस ने पैड गो टैबलेट में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2.4K, रिफ्रेश रेट 144Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 7.5 है। इसकी स्क्रीन Dolby Vision और HDR10+ से लैस है। इसके अलावा, टैबलेट में शानदार साउंड के लिए क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं। वहीं, यह टैब Android 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: Best Tablets under 17000: 11 इंच स्क्रीन वाले धाकड़ टैब, 17 हजार से कम में खरीदें
वनप्लस पैड गो टैबलेट में Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MP2 GPU दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। और पढें: Best 8000mAh Battery Tablets: 8000mAh बैटरी वाले धांसू टैबलेट, सेल में धड़ाम गिरी कीमत
पैड गो टैबलेट के रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए आप 4K30 fps फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग के लिए टैब के फ्रंट में भी 8MP का कैमरा मिलता है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है।
टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें LTE और 5G कनेक्टिविटी मिलती है।
वनप्लस पैड गो के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और LTE मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB RAM+256GB स्टोरेज LTE वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से इस टैब को ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon India से प्री-बुक किया जा सकेगा।
इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वनप्लस पैड की बात करें, तो इसे 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2800×2000 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 चिप, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टैबलेट में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 9510mAh की बैटरी मिलती है।