
OnePlus कंपनी जल्द ही भारतीय बाजर में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G होगा। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि यह फोन Oneplus India की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग के जरिए जानकारी मिलती है कि यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन मौजूदा OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का सक्सेसर होने वाला है।
टिप्सटर Mukul Sharma ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन का मोनिकर कंपनी की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो गया है। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में मार्च महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है।
[Exclusive] OnePlus Nord CE 3 Lite 5G is launching soon in India. Confirming the final moniker. Expect the launch to happen in the next couple of months.
Have also spotted the device on the company’s Indian website.#OnePlus #OnePlusNordCE3Lite5G pic.twitter.com/7oe0i9pfUI— Mukul Sharma (@stufflistings) February 28, 2023
आपको बता दें, कुछ महीनों पहले वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी से पहले OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन लीक्स का हिस्सा बन चुका है। इस फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।
लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी फोन में 6.7-इंच Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले अपने पुराने वर्जन से बड़ा होने वाला है। बता दें, OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले मिला था। हालांकि, विजुअल एक्सपीरियंस के लिहाज से नया फोन थोड़ा डाउनग्रेड साबित होगा। दरअसल, मौजूदा मॉडल में AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, लेकिन नया फोन एलसीडी डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, नया फोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। वहीं, नॉर्ड सीई 2 फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था।
इसके अलावा, फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ फोन को 2 कॉन्फिग्रेशन में लाया जा सकता है। इसके एक वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language