
OnePlus कंपनी OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को 7 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य डिवाइस से भी पर्दा उठाने वाली है, जिसमें OnePlus Keyboard और OnePlus Pad आदि भी शामिल हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि वनप्लस का फोकस अब केवल स्टैंडर्ड स्मार्टफोन लॉन्च पर नहीं है। लेटेस्ट लीक में वनप्लस की नई स्ट्रेटजी से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो जल्द ही वनप्लस कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने वाली है। आइए जानते है इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Mukul Sharma ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि OnePlus कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल और फ्लिप फोन लाने की प्लानिंग कर रही है। इन डिवाइस को मार्केट में OnePlus V Fold और OnePlus V Flip के नाम से लाया जा सकता है।
[Exclusive] On top of the “standard” smartphones, tablets, and a big host of other products, there are most certainly plans for OnePlus foldables as well.
Expect the conventional foldables and flip-phones from the brand in the near future.
Feel free to retweet.#OnePlus— Mukul Sharma (@stufflistings) January 29, 2023
इसके अलावा, मुकुल शर्मा ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिससे जानकारी मिलती है कि वनप्लस कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। यह ट्रेडमार्क OnePlus V Fold और OnePlus V Flip स्मार्टफोन के लिए फाइल किया गया है। टिप्सटर के मुताबिक, इन प्रोडक्ट्स की इंटरनल टेस्टिंग कई रिजन में शुरू हो चुकी है, जिसमें यूरोप आदि शामिल है। फिलहाल डिवाइस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
OnePlus V Fold
OnePlus V Flip
monikers have already been trademarked by the brand.
The internal testing of (at least) one of these has begun in several regions, including Europe, as per my source.#OnePlus #OnePlusVFold #OnePlusVFlip pic.twitter.com/f3jMgoQ89x— Mukul Sharma (@stufflistings) January 29, 2023
आपको बता दें, साल 2022 में वनप्लस के सॉफ्टवेयर एग्जिक्यूटिव Gary Chen ने खुलासा किया था कि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए Google के साथ मिलकर काम कर रही है। अगस्त 2022 में वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें फोल्डेबल डिवाइस के हींज को टीज किया गया था। उसके बाद से फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की कोई अपडेट सामने नहीं आई।
वनप्लस 7 फरवरी को एक लॉन्च इवेंट करने वाला है। इसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 के साथ-साथ OnePlus 11R 5G, OnePlus TV 65 Q2 Pro, OnePlus Keyboard और OnePlus Buds Pro 2 भी पेश किए जाएंगे।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 11 तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा, जिसका बेस वेरिएंट 12GB रैम के साथ आएगा और इसकी कीमत 54999 रुपये बताई गई है। वहीं, 16GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 59999 रुपये होगी और टॉप एंड वेरिएंट 16GB+512GB स्टोरेज का होगा और उसकी कीमत 66,999 रुपये होगी। बताते चलें कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया था कि वनप्लस 11 का शुरुआती वेरिएंट 8GB Ram के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट पर गौर करें तो वनप्लस का यह फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट्स वाला AMOLED पैनल इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 512GB की स्टोरेज मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language