
OnePlus Fold स्मार्टफोन के हाल ही में रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। इन रेंडर्स में वनप्लस के फोल्डेबल फोन का डिजाइन देखने को मिला था। वहीं, अब इस फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 7.8 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, बाहरी डिस्प्ले 6.3 इंच का होगा। दोनों ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेच 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM मिलेगी। सेल्फी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 32MP कैमरा का प्राइमरी और 20MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। आइए जानते हैं Oneplus के फोल्डेबल फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Steve Hemmerstoffer (aka onleaks) ने अपने ट्विटर हैंडल पर OnePlus Fold उर्फ OnePlus V Fold स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। बता दें, इससे पहले इसी टिप्सटर ने फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक किए थे। वहीं, अब उन्होंने सभी फीचर्स लॉन्च से पहले लीक कर दिए हैं।
Soooo #FutureSquad… Last week, I revealed the design of #OnePlus first foldable phone… Today, I’m back with its complete and final specs sheet!…😏
On behalf of @mysmartprice 👉🏻 https://t.co/2yVnMO7YoL pic.twitter.com/W0yIlY1Ow8
— Steve H.McFly (@OnLeaks) June 28, 2023
टिप्सटर की मानें, तो फोन में 7.8-inch foldable AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में 6.3 इंच का बाहरी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। जैसे कि हमने बताया सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर कवर डिस्प्ले पर मिलेगा। इसके साथ 20MP का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा इंटरनल डिस्प्ले पर मौजूद होगा।
फोन की बैटरी 4800mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही यह फोन Android 13 बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा।
OnePlus कंपनी ऑफिशियली ऐलान कर चुकी है कि वह अपना पहला फोल्डेबल फोन साल 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि फोन अगस्त में लॉन्च हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language