
OnePlus 12 कल 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरा तैयार है। वनप्लस 12 सीरीज के तहत कंपनी OnePlus 12R फोन भी लॉन्च करेगी। फोन लॉन्च से एक दिन पहले वनप्लस 12 फोन की कीमत और सेल डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। बात दें, वनप्लस 12 फोन भारत से पहले दिसंबर 2023 को चीन में लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। आइए जानते हैं सभी लेटेस्ट डिटेल्स।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर OnePlus 12 फोन की कीमत और सेल डेट लीक कर दी है। टिप्सटर की मानें, तो भारत में इस फोन के 12GB RAM मॉडल की कीमत 64,999 रुपये होगी। वहीं, इसका एक 16GB RAM मॉडल आएगा, जिसकी कीमत 69,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, टिप्सटर ने जानकारी दी है कि इस फोन की सेल भारत में 30 जनवरी 2024 से शुरू होगी।
Exclusive 🌠
OnePlus 12 Indian variant price.
12GB 💰 ₹64,999
16GB 💰 ₹69,999#OnePlus #OnePlus12 pic.twitter.com/K4vP0ggQqt— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 20, 2024
-Android 14
-6.82 इंच का QHD+ डिस्प्ले
-Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
– 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा
-5,400mAh बैटरी
जैसे कि हमने बताया वनप्लस 12 स्मार्टफोन भारत से पहले चीन में दस्तक दे चुका है। चीनी मॉडल की बात करें, तो यह Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। इसके साथ फोन में 6.82 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1,440 x 3,168 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें 4500 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 24GB RAM मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 12 फोन में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन की बैटरी 5,400mAh की है, जिसके साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। माना जा रहा है कि फोन का भारतीय वेरिएंट भी चीनी मॉडल के फीचर्स के समान हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language