comscore

Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

यह Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लासेस भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च हो रहे हैं, जो हिंदी-स्पीकिंग Meta AI, कैमरा, UPI पेमेंट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 01:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oakley और Meta के नए AI स्मार्ट ग्लासेस भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही हैं, जो फिटनेस ट्रैकिंग, हिंदी-स्पीकिंग Meta AI और UPI पेमेंट जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ आते हैं। भारत में इनकी शुरुआती कीमत ₹41,800 रखी गई है। ये ग्लासेस एथलीट्स और आम यूजर्स दोनों के लिए बनाए गए हैं, ताकि वे बिना फोन निकाले कई काम आसानी से कर सकें। Sunglass Hut पर आज से ही इनका प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोडक्ट में डिजाइन, परफॉर्मेंस और AI टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा। news और पढें: Meta और Oakley ने साथ मिलकर लॉन्च किए नए स्मार्ट ग्लासेस, जानें कीमत और फीचर्स

क्या इन स्मार्ट ग्लासेस में कैमरा, बैटरी और AI जैसी पावरफुल फीचर्स मिलते हैं?

Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लासेस में एक इंटीग्रेटेड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस शामिल है, जो इसे आउटडोर और एक्टिव यूज के लिए बेहद खास बनाते हैं। यूजर्स इसमें Ultra HD 3K वीडियो को हैंड्स-फ्री तरीके से रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जबकि पोर्टेबल चार्जिंग केस अतिरिक्त 48 घंटे की बैटरी पावर देता है। Meta AI की मदद से आप मौसम की जानकारी, लोकेशन अपडेट, रिमाइंडर, कंटेंट कैप्चर जैसे काम सिर्फ आवाज देकर कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगी जो वर्कआउट, रनिंग या ट्रैवल के दौरान बिना रुकावट के स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

क्या Oakley Meta HSTN पूरी तरह हिंदी में कमांड सपोर्ट करता हैं?

सबसे बड़ी खासियत यह है कि Oakley Meta HSTN अब पूरी तरह हिंदी में कमांड सपोर्ट करता है। यूजर्स ‘Hey Meta’ बोलकर मौसम, फिटनेस स्टैट्स, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और फोटो-वीडियो कैप्चर जैसे काम हिंदी में कर सकते हैं। साथ ही Meta AI के अंदर अब Celebrity AI Voice फीचर भी आ गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण जैसी जानी-मानी आवाजें शामिल हैं। इससे यूजर्स अपने AI असिस्टेंट की आवाज अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। हिंदी सपोर्ट और सेलेब्रिटी आवाज का यह कॉम्बिनेशन भारतीय यूजर्स को और ज्यादा पर्सनलाइज्ड अनुभव देता है।

क्या इन ग्लासेस में UPI पेमेंट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसी स्मार्ट सुविधाएं शामिल हैं?

स्मार्ट ग्लासेस में जल्द ही UPI-Lite QR कोड पेमेंट का ऑप्शन भी आने वाला है, जिसमें सिर्फ बोलकर पेमेंट किया जा सकेगा। ‘Hey Meta, Scan and Pay’ कहने पर ग्लासेस QR कोड स्कैन करके WhatsApp से लिंक्ड बैंक अकाउंट द्वारा पेमेंट पूरा कर देंगी। फिटनेस प्रेमियों के लिए इसमें Strava और Garmin इंटीग्रेशन भी दिया गया है, जिससे वर्कआउट या रनिंग के दौरान रियल-टाइम परफॉर्मेंस डेटा मिल सकेगा। छह फ्रेम और लेंस ऑप्शन्स में उपलब्ध ये स्मार्ट ग्लासेस प्रिस्क्रिप्शन-रेडी हैं और कई स्टाइलिश कलर्स में आती हैं, जैसे Warm Grey with Prizm Ruby, Black with Prizm Polar Black और Transitions लेंस। Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लासेस 1 दिसंबर से Sunglass Hut और देशभर के ऑप्टिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।