
अमेरिका की टेक कंपनी Nvidia को चीन में अपने एडवांस्ड H20 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स बेचने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के CEO जेनसन हुआंग ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि ट्रंप प्रशासन ने H20 चिप्स की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करने की अनुमति दे दी है। यह फैसला पहले लगाए गए प्रतिबंधों को पलटता है, जिनके तहत Nvidia और AMD को चीन को AI चिप्स बेचने से रोका गया था। हुआंग ने कहा, “अमेरिकी सरकार ने हमें भरोसा दिलाया है कि लाइसेंस मिल जाएंगे और हम जल्द ही डिलीवरी शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।”
ये फैसला Nvidia और दूसरी बड़ी टेक कंपनियों की कई महीनों से चल रही मांगों के बाद आया है। Nvidia के CEO जेनसन हुआंग और कुछ और बड़ी कंपनियों के नेताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि अगर AI चिप्स की बिक्री पर रोक लगी रही, तो अमेरिका को दुनियाभर के मुकाबले में नुकसान हो सकता है और चीन जैसे बड़े बाजार में उसकी पकड़ कम हो जाएगी। Nvidia ने पहले ही कहा था कि अगर ये रोक जारी रही, तो कंपनी को करीब 5.5 अरब डॉलर (यानी हजारों करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है।
BREAKING: U.S. clears Nvidia’s H20 AI chip exports to China.
Billions in blocked revenue unlocked, easing geopolitical tensions
📈NVDA shares jump +4.19% overnight. pic.twitter.com/EXnzjlwV28
— CORE16 (@core16official) July 15, 2025
जेनसन हुआंग इन दिनों चीन के दौरे पर हैं और बुधवार को होने वाले चाइना इंटरनेशनल सप्लाई चेन एक्सपो के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। यह इस साल उनका तीसरा चीन दौरा है। जेनसन हुआंग ने कहा कि “चीन में AI रिसर्च बेहद तेजी से हो रही है और यहां दुनिया के आधे से ज्यादा AI रिसर्चर मौजूद हैं। ऐसे में अमेरिकी कंपनियों के लिए यह बाजार बहुत अहम है।”
हाल ही में खबर आई थी कि Nvidia चीन के शंघाई शहर में एक नया रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर खोलने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी या स्थानीय प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। चीन में Huawei जैसे लोकल ब्रांड से Nvidia को कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह वहां के बाजार में बनी रहेगी और आगे भी अपने निवेश को बढ़ाएगी। अप्रैल में हुई एक बैठक में हुआंग ने चीन के उप-प्रधानमंत्री से कहा था कि वह चीन की अर्थव्यवस्था में संभावनाएं देखते हैं और Nvidia वहां अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language