
अगर आप बजट में एक दमदार गेमिंग GPU की तलाश में हैं, तो Nvidia का नया GeForce RTX 5050 आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। Nvidia ने इस नए ग्राफिक्स कार्ड को डेस्कटॉप और गेमिंग लैपटॉप दोनों के लिए लॉन्च किया है। यह पुराने RTX 3050 का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें अब ज्यादा स्पीड, बेहतर ग्राफिक्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जैसे Ray Tracing और DLSS 4 का सपोर्ट मिलता है। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है, लेकिन परफॉर्मेंस में किसी भी हाई-एंड GPU से कम नहीं। आइए जानते हैं इसके सारे फीचर्स और कीमत।
Nvidia ने अपना नया ग्राफिक्स कार्ड GeForce RTX 5050 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल RTX GPU है जो डेस्कटॉप और गेमिंग लैपटॉप दोनों के लिए लाया गया है। यह पुराने RTX 3050 का अपडेटेड वर्जन है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि RTX 5050 डेस्कटॉप GPU जुलाई के दूसरे हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत $249 (लगभग ₹21,400) रखी गई है। यह GPU कई कंपनियों जैसे Asus, MSI, Gigabyte, Zotac और बाकी ब्रांड्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।
So glad to have witnessed the launch of the new NVIDIA GeForce RTX 50 Series Blackwell live at #CES2025
The gist is: NVIDIA has the World’s Fastest GPU, the RTX 4090, priced at $1,599. The new 5070 announced today delivers the same performance at just $549!
~3 times less cost!… pic.twitter.com/BhYJleOKGG
— Fisayo Fosudo (@Fosudo) January 7, 2025
Nvidia GeForce RTX 5050 सिर्फ डेस्कटॉप के लिए ही नहीं, बल्कि गेमिंग लैपटॉप में भी शामिल किया गया है। इस GPU से लैस लैपटॉप की कीमत $999 (लगभग ₹85,900) से शुरू हो रही है। भारत में Asus ने सबसे पहले RTX 5050 वाले लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप गेमिंग और ग्राफिक्स से जुड़े कामों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं।
Nvidia GeForce RTX 5050 में 2.57GHz की पीक क्लॉक स्पीड मिलती है। इसमें 2560 Blackwell CUDA कोर, 5th जनरेशन के Tensor कोर और 4th जनरेशन के Ray Tracing कोर शामिल हैं। यह GPU 440 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड (TOPS) की AI क्षमता देता है, जिससे गेमिंग के दौरान रियल-टाइम इफेक्ट्स और AI फीचर्स स्मूदली चलते हैं। RTX 3050 की तुलना में RTX 5050 में 60% तक ज्यादा परफॉर्मेंस मिलने का दावा किया गया है।
डेस्कटॉप वर्जन में 8GB GDDR6 वीडियो मेमोरी दी गई है, जबकि लैपटॉप वर्जन में GDDR7 मेमोरी मिलती है जो ज्यादा पावर एफिशिएंट है। GPU में एक HDMI 2.1b पोर्ट और तीन DisplayPort 2.1b पोर्ट का सपोर्ट है। RTX 5050 गेमिंग के लिए DLSS 4 (Multi Frame Generation के साथ), Ray Tracing और Nvidia Reflex जैसे एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए यह एक बजट में शानदार ऑप्शन माना जा रहा है। कुल मिलाकर Nvidia GeForce RTX 5050 एक किफायती लेकिन दमदार GPU है, जो मिड-लेवल गेमर्स और क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर ग्राफिक्स और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language