Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 19, 2025, 01:23 PM (IST)
                                                                 
                                   Nvidia Intel partnership
  और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी
Nvidia और Intel ने हाल ही में 5 बिलियन डॉलर (लगभग 41,000 करोड़ रुपये) की बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा की है, जो लैपटॉप और डाटा सेंटर Chip बाजार की तस्वीर बदल सकती है। Intel पहले से ही मोबाइल प्रोसेसर मार्केट में लगभग 80% हिस्सेदारी रखता है, जबकि Nvidia डिस्क्रीट ग्राफिक्स Chips में करीब 94% का दबदबा बनाए हुए है। ऐसे में दोनों दिग्गज कंपनियों का साथ आना टेक्नोलॉजी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस पार्टनरशिप का सीधा असर यूजर्स, गेमिंग इंडस्ट्री, शिक्षा जगत और कंटेंट क्रिएटर्स पर पड़ने वाला है। हालांकि इस डील से बाकी कॉम्पेटिटर जैसे AMD और Qualcomm के लिए चुनौती और भी मुश्किल हो सकती है।  और पढें: Nvidia की AI Chips पर लगा बैन, चीन ने क्यों लिए इतना बड़ा फैसला
यह पार्टनरशिप दोनों कंपनियों के लिए सिर्फ एक नया प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि आने वाले कई सालों के लिए अलग-अलग जनरेशन के प्रोडक्ट्स बनाने की तैयारी है। Intel का कहना है कि यह पार्टनरशिप उसकी मौजूदा रोडमैप को बदलने के बजाय उसे और मजबूत बनाएगी। दिलचस्प बात यह है कि Nvidia लंबे समय से PC प्रोसेसर बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा था और अब इंटेल के साथ यह कदम उसे सीधा CPU बाजार में जानें का रास्ता दिखा रहा है। Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने साफ कहा कि यह निवेश न केवल कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाएगा, बल्कि Intel में हिस्सेदारी के रूप में भी शानदार रिटर्न देगा।  और पढें: ASUS, MSI, HP जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप पर भारी छूट, सिर्फ Flipkart पर मिल रहा ये धमाकेदार ऑफर
इस पार्टनरशिप की झलक पहले भी मिल चुकी है। कुछ साल पहले Intel ने “Kaby Lake-G” Chip बनाई थी, जिसमें Intel CPU और AMD GPU का कॉम्बिनेशन था। तकनीकी रूप से सफल होने के बावजूद यह प्रोजेक्ट ड्राइवर सपोर्ट की कमी की वजह से ज्यादा चल नहीं पाया, लेकिन इस बार Nvidia और Intel मिलकर NVLink टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, जो अब तक डाटा सेंटर क्लस्टर में यूज होती थी। इस कनेक्टिविटी से AI, गेमिंग और वर्कस्टेशन लैपटॉप्स को बेहद पावरफुल बनाया जा सकेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पार्टनरशिप से भविष्य में मल्टी–GPU कॉन्फिगरेशन वाले डिवाइस भी देखने को मिल सकते हैं।
अभी शुरुआती स्तर पर दोनों कंपनियां डिवाइस डिजाइन और इंटीग्रेशन की तैयारी में लगी हैं। यह डील प्रीमियम लैपटॉप और हाई-एंड डिवाइस को ध्यान में रखकर की गई है, जिसमें गेमिंग, एडवांस्ड एजुकेशन टूल्स और क्रिएटर्स की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। उद्योग जगत में इस साझेदारी को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि यह कदम न केवल यूजर को बेहतर ऑप्शन देगा बल्कि पूरी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की दिशा बदल सकता है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि Intel और Nvidia की यह जोड़ी कितनी सफल होती है और कॉम्पेटिटर को किस हद तक पीछे छोड़ पाती है।