
UPI पेमेंट पहले से कहीं ज्यादा फास्ट हो गया है। आज से जब भी आप PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप से पैसे भेजेंगे या किसी दुकान पर QR कोड स्कैन करके पेमेंट करेंगे तो आपको कन्फर्मेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए नियम लागू किए हैं जिनसे अब ट्रांजैक्शन सिर्फ 15 सेकेंड में पूरा होगा। ट्रांजैक्शन फेल होने या पैसे कटने पर भी जानकारी जल्दी मिलेगी। यह बदलाव आपके पेमेंट अनुभव को और आसान, तेज और भरोसेमंद बना देगा।
आज से पूरे देश में UPI यूजर्स को पेमेंट करने का अनुभव पहले से फास्ट और बेहतर मिलेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन्स को और जल्दी पूरा करने के लिए नए नियम लागू किए हैं। पहले एक UPI पेमेंट को पूरा होने में लगभग 30 सेकेंड तक लगते थे, लेकिन अब यह समय घटकर सिर्फ 15 सेकेंड रह गया है। इसका फायदा सभी UPI ऐप यूजर्स को मिलेगा जैसे कि PhonePe, Google Pay, Paytm और अन्य बैंकिंग ऐप्स के माध्यम से पेमेंट करने वालों को।
🚨UPI transactions to get faster from June 16 as NPCI cuts response time for banks and apps pic.twitter.com/AN4qJipysc
1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के जरूरी नियम, Google Pay, PhonePe यूजर्स अब ये सब नहीं कर पाएंगे बार-बार!यहां भी पढ़ें— India & The World (@IndianInfoGuid) May 2, 2025
अब अगर किसी वजह से आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो आपको ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले पेमेंट फेल होने की स्थिति में कन्फर्मेशन आने में 30 सेकेंड से ज्यादा लग जाते थे, लेकिन अब यह समय घटाकर 10 सेकेंड कर दिया गया है। इससे यूजर्स को तुरंत पता चल जाएगा कि पेमेंट हुआ है या नहीं और पैसे वापस आए हैं या नहीं।
अब NPCI ने एक आसान नियम बनाया है। अगर कोई UPI पेमेंट तकनीकी दिक्कत या नेटवर्क की वजह से रुक जाए, तो उसे खुद-ब-खुद फेल मान लिया जाएगा। इससे ना तो ऐप को बार-बार चेक करना पड़ेगा और ना ही यूजर को कोई परेशानी होगी। पहले ऐसे रुके हुए ट्रांजैक्शन का स्टेटस जानने के लिए ऐप्स को 90 सेकंड तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब ये समय घटा दिया गया है अब सिर्फ 45 से 60 सेकंड में पता चल जाएगा कि ट्रांजैक्शन हुआ या फेल हुआ।
इन सभी बदलावों से UPI यूजर्स को काफी फायदा होगा। अब जब आप किसी दुकान पर QR कोड स्कैन करके पेमेंट करेंगे या किसी दोस्त को पैसे भेजेंगे, तो कन्फर्मेशन जल्दी मिलेगा। ट्रांजैक्शन फेल होने पर तुरंत जानकारी मिलेगी और अगर दोबारा ट्राई करना हो तो समय बर्बाद नहीं होगा। कुल मिलाकर यह बदलाव UPI पेमेंट सिस्टम को ज्यादा फास्ट, भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा। NPCI ने अब ये भी फैसला लिया है कि कोई भी बैंक या ऐप किसी एक UPI ट्रांजैक्शन का स्टेटस ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही चेक कर पाएंगे वो भी दो घंटे के अंदर। इससे सिस्टम पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और सर्वर स्लो नहीं होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language