04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

अब AI की मदद से कोई भी बना सकता है वेबसाइट, आ गया नया टूल

अब कोई भी AI टूल की मदद वेब डिजाइन कर सकते हैं। iOS डिवाइस का यूज करने वाले लोग नए GUS टूल की मदद से वेब डिजाइन कर सकते हैं। इसे जल्द वेब वर्जन के लिए भी लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 28, 2023, 11:49 AM IST

Web Design
Image Credit- (Freepik)

Story Highlights

  • वेब डिजाइन करने के लिए नया AI टूल आ गया है।
  • आईफोन यूजर्स अब GUS की मदद से वेब डिजाइन कर सकते हैं।
  • छात्र समेत कोई भी इस टूल का यूज कर सकता है।

Artificial Intelligence (AI) अब वेब डिजाइन करने में भी लोगों की मदद करेगा। iOS मोबाइल ऐप Universe-Website Builder ने एक AI पावर्ड वेबसाइट डिजाइनर लॉन्च किया है। इसे GUS (Generative Universe Sites) नाम दिया गया है। अभी यह बीटा वर्जन में है। GUS के जरिए कोई भी अपने iOS डिवाइस पर एक कस्टम वेबसाइट लॉन्च कर सकता है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

AI टूल से बनाए वेबसाइट

iOS डिवाइस पर Universe ऐप अपडेट करने वाले सभी लोगों के लिए GUS बीटा उपलब्ध है। यूनिवर्स जल्द ही इसे वेब वर्जन के लिए भी लाने की योजना में है ताकि बिना आईफोन के भी सभी लोग GUS का यूज करके वेब डिजाइन कर सकें।

अब कोई भी कर सकता है वेब डिजाइनिंग

यूनिवर्स के सीईओ जोसेफ कोहेन का कहना है कि जब कंपनी ने इसे डेवलप करने का फैसला लिया था तो उसका मिशन किसी को भी इंटरनेट बनाने के लिए सशक्त बनाना था। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि टैटू आर्टिस्ट से लेकर जनरल कॉन्ट्रेक्टर और छात्रों समेत कोई भी इस टूल की मदद से अपनी वेब डिजाइन कर सकता है।

कैसे डिजाइन करें वेब?

GUS को शुरू करने के बाद आप यूनिवर्स ग्रिड एडिटर में प्रवेश कर लेगें। इसके बाद आपको किसी टेम्पलेट को ओपन करने की जरूरत नहीं होगा। आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए GUS के साथ एक टेक्स्ट कन्वर्जेशन कर सकते हैं। GUS आपसे सबसे पहले यह पूछेगा कि आज आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हैं। आप अपनी सारी बात उसे बता सकते हैं।

आप किस तरह की वेबसाइट बनाना चाहते हैं, इस बारे में बताने के बाद GUS आपके लिए एक लेआउट तैयार करेगा। लेआउट पूरी तरह से एडिट किया जा सकेगा। आप कोड को छुए बिना चीजों को मैन्युअल रूप से अपने अनुसार बदल सकते हैं। अगर आप GUS द्वारा सिलेक्ट की गई फोटो को बदलना चाहते हैं तो ऐसा सकते हैं। जब आपको लग रहा है कि वेबसाइट आपके अनुसार सही है तो उसे पब्लिश कर सकते हैं।

TRENDING NOW

अन्य AI टूल

यूनिवर्स का यह नया टूल Wix के टूल जैसा ही है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसका नाम AI साइट जेनरेटर है। यह टूल यूजर्स को एक होमपेज, इनर पेज और टेक्स्ट और इमेज के साथ-साथ बिजनेस स्पेसिफिक इवेंट, बुकिंग आदि के लिए एक वेबसाइट जेनरेट करने की सुविधा देता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language