
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2023, 04:11 PM (IST)
Nokia कंपनी भारत में जल्द ही 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी कंपनी ने लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए रिवील की है। स्मार्टफोन लॉन्च अनाउंसमेंट के साथ-साथ कंपनी ने लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यह नोकिया 5जी स्मार्टफोन भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम की जानकारी रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि यह कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। वहीं, डेट अनाउंसमेंट वाली टीजर वीडियो में फोन की हल्की-फुल्की झलक देखने के मिली है। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
Nokia India ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो में कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह 6 सितंबर 2023 को भारत में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। फिलहाल, फोन के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि 6 सितंबर को कौन-सा नोकिया 5जी फोन लॉन्च किया जाएगा। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Are you ready to experience speed with Nokia 5G smartphone? Stay tuned for the announcement on September 6, 2023.#Nokiaphone #5G #ComingSoon pic.twitter.com/XigoMvfxAW
और पढें: Nokia की होगी बड़ी वापसी? नए फोन के लिए शुरू हुई पार्टनर की तलाश
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 2, 2023
टीजर वीडियो की बात करें, तो पहली स्लाइड में कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाली स्पीड की जानकारी दे रही है। वहीं, दूसरी स्लाइड में लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। टीजर वीडियो में फोन के किनारे देखने को मिले हैं। फोन की लॉन्च डेट और हल्की पहली झलक के अलावा फिलहाल इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
माना जा रहा है कि यह फोन Nokia G42 5G हो सकता है, जो कि जून महीने में ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो नोकिया के इस फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Snpadrgaon 480+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है।