20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nokia कंपनी 6 सितंबर को लॉन्च करेगी धाकड़ 5G स्मार्टफोन, टीजर वीडियो में दिखी झलक

Nokia कंपनी 6 सितंबर को भारत में नया 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। कंपनी ने टीजर वीडियो रिलीज कर दी जानकारी।

Published By: Manisha

Published: Sep 04, 2023, 04:11 PM IST

Nokia

Story Highlights

  • Nokia कंपनी 6 सितंबर को ला रही नया 5G फोन
  • टीजर वीडियो में दिखी फोन की झलक
  • फोन का नाम फिलहाल रिवील नहीं किया गया है

Nokia कंपनी भारत में जल्द ही 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी कंपनी ने लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए रिवील की है। स्मार्टफोन लॉन्च अनाउंसमेंट के साथ-साथ कंपनी ने लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यह नोकिया 5जी स्मार्टफोन भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम की जानकारी रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि यह कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। वहीं, डेट अनाउंसमेंट वाली टीजर वीडियो में फोन की हल्की-फुल्की झलक देखने के मिली है।

Nokia India ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो में कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह 6 सितंबर 2023 को भारत में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। फिलहाल, फोन के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि 6 सितंबर को कौन-सा नोकिया 5जी फोन लॉन्च किया जाएगा।


टीजर वीडियो की बात करें, तो पहली स्लाइड में कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाली स्पीड की जानकारी दे रही है। वहीं, दूसरी स्लाइड में लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। टीजर वीडियो में फोन के किनारे देखने को मिले हैं। फोन की लॉन्च डेट और हल्की पहली झलक के अलावा फिलहाल इस स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

TRENDING NOW

Nokia G42 5G

माना जा रहा है कि यह फोन Nokia G42 5G हो सकता है, जो कि जून महीने में ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो नोकिया के इस फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Snpadrgaon 480+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Nokia

Select Language