comscore
05 Dec, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Nokia के दो धाकड़ फीचर फोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nokia 130 Music और Nokia 150 2023 फीचर फोन से पर्दा उठ गया है। इन दोनों डिवाइस में FM Radio दिया गया है। इसके अलावा, नए फोन्स में तगड़ी रिमूवेबल बैटरी मिलती है।

Edited By: Ajay Verma

Published: Aug 10, 2023, 01:31 PM IST

Nokia 130 Music
Nokia 130 Music

Story Highlights

  • Nokia 130 Music और Nokia 150 2023 फीचर फोन ने इंडियन मार्केट में दस्तक दी है।
  • इन दोनों फोन में FM Radio और रिमूवेबल बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।
  • नोकिया के इन फोन्स की कीमत बजट रेंज में रखी गई है।

HMD Global ने Nokia 130 Music और Nokia 150 2023 फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों डिवाइस को साल 2017 में लॉन्च हुए नोकिया 130 म्यूजिक व नोकिया 130 मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। इन नए फीचर फोन्स में MP3 प्लेयर और रेडियो की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, दोनों फोन में दमदार रिमूवेबल बैटरी मिलती है। आइए खबर में नोकिया के नए फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं…

Nokia 130 Music में मिलेंगे ये फीचर

नोकिया 130 म्यूजिक फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 240 x 320 पिक्सल है। इसमें 4MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। मनोरंजन के लिए फोन में वायरलेस FM Radio के साथ MP3 प्लेयर मिलता है।

यह फीचर फोन Nokia Series 30+ OS पर काम करता है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 34 दिन तक चलती है।

ऐसे हैं Nokia 150 (2023) के स्पेसिफिकेशन

नोकिया का यह फीचर फोन Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 240 x 320 पिक्सल है। इसमें वायरलेस FM Radio और MP3 प्लेयर मिलता है। इसके अलावा, फोन में 4MB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटो क्लिक करने के लिए नोकिया 150 में LED लाइट के साथ VGA कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 1450mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में स्टैंडबाय मोड में 34 दिन और टॉक टाइम में 20 घंटे का बैकअप देती है।

कितनी है नोकिया के नए फीचर फोन की कीमत

सबसे पहले Nokia 130 Music की बात करें, तो यह फोन डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इसके डार्क ब्लू और पर्पल कलर मॉडल को 1,849 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि लाइट गोल्ड वेरिएंट 1,949 रुपये में मिल रहा है। वहीं, Nokia 150 2023 की कीमत 2699 रुपये तय की गई है। इसकी सेल जल्द शुरू होगी।

Nokia G42 5G की डिटेल

स्मार्टफोन निर्माता एचएमडी ग्लोबल ने जून में अपने पहले रिपेयरेबल फोन Nokia G42 5G को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इसकी शुरुआती कीमत 229 यूरो (लगभग 20,466 रुपये) रखी गई है। इस मोबाइल में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 480 Plus 5G चिपसेट और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

कंपनी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 20W फास्ट चार्जिंग फीचर वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language