comscore

फर्जी और फ्रॉड का सेंटर बनता जा रहा है नोएडा, इससे पहले झारखंड का जामताड़ा था बदनाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के अगले जामताड़ा बनते जा रहे हैं। जामताड़ा अपने फ्रॉड कॉल और ऑनलाइन दुनिया में होने वाले लूट के लिए मशहूर है। इस पर Netflix ने एक वेबसीरीज बनाई है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 27, 2023, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सामने आ रहे हैं मामले।
  • हर एक दिन फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी सामने आती है।
  • बीते 5 साल सामने आए 250 फर्जी कॉल सेंटर।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को अब नया जामताड़ा (Jamtara) का तमगा दिया जा रहा है। दरअसल, समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फर्जी कॉल, टेलीफोन पर फ्रॉड और जालसाजी के मामले में इजाफा हो रहा है। यहां औसतन हर एक दिन फर्जी कॉल सेंटर का पता चलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि यह नया जामताड़ा बनता जा रहा है। जामताड़ा, छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं।

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर jamtara नाम की वेब सीरीज भी मौजूद है। इसमें टेलीफोन पर होने वाले फ्रॉड को दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि कैसे इसमें नाबालिग भी जुड़े हुए हैं। दोबारा नोएडा के मामले पर लौटते हैं और बताते हैं कि यह ठगी का काम करने वाले कॉल सेंसर देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

देश सुरक्षा भी खतरे में

पुलिस कई बार इस कॉल सेंटर में काम करने वाले युवकों को तो गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन उनके मालिक फरार हो जाते हैं। चंद लोगों मोटी कमाई के चक्कर में देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, Fake Call Centre सेंटर से पकड़े गए मालिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें बहुत कम वेतन पर रखते हैं और फ्रॉड कॉल से मोटा मुनाफा कमाते हैं।

250 से अधिक फर्जी कॉल सेंटर सामने आए

बीते पांच साल के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 250 से अधिक फर्जी कॉल सेंटर या टेलीफोन एक्सचेंज छोटे और बड़े सामने आए हैं। पुलिस कई बार इन कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक को पकड़ती है और इस मामले में मास्टरमाइंड फरार हो जाते हैं। कई बार विदेशी भी इन केंद्रो से ठगे गए हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी

यह ठगी नौकरी दिलाने, बीमा और साइबर मदद के जैसे टॉपिक पर ठगी की जाती है। कई कॉल सेंटर ऐसे भी हैं, जिन्हें विदेशी चलाते हैं और उन्हें गिरफ्तार करना बाकी है। इसमें ज्यादातर बेरोजगार लोगों को बहलाया फुसलाया जाता है। कई लोगों को सस्ते लोन, बीमा पॉलिसी आदि के नाम पर ठगा जाता है।