22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netfix पर AI की मदद से मूवी और सीरीज सर्च करना होगा आसान, जानें नया फीचर

Neflix एक नए AI पावर्ड search engine की टेस्टिंग कर रहा है। अभी चुनिंदा यूजर्स ही इस फीचर का यूज कर पा रहे हैं। इसे टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 15, 2025, 12:44 PM IST

Netflix

Netflix पर कई मूवी और सीरीज मौजूद हैं। लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में ढेरों काम के फीचर्स मिलते हैं। AI का बढ़ता हुआ चलने देखते हुए अब Netflix भी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक AI सुविधा लाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो Netlfix, AI पावर्ड सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रहा है। प्लेटफॉर्म पर काफी कंटेंट है। यूजर्स के लिए स्पेसिफिक मूवी या सीरीज ढूंढना आसान नहीं होता है। यूजर्स की इसके समस्या को दूर करने के लिए कंपनी नया AI पावर्ड सर्च इंजन लाने पर काम कर रही है, जिसकी मदद से मूवी या सीरीज सर्च करना आसान हो जाएगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Netflix AI Powered Search Engine

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ यूजर्स के साथ AI पावर्ड सर्च इंजन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि यह सुविधा यूजर्स को कंटेंट सर्च करने के साथ-साथ किसी विशेष टाइटल सर्च करने में भी मदद करेगी।

AI पावर्ड सर्च इंजन, प्लेटफॉर्म पर मौजूदा सर्च फंक्शन को बदल देगा। यह यूजर्स को अधिक स्पेसिफिक शब्दों का यूज करके कंटेंट सर्च करने देगा। ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी आने वाले महीनों में और अधिक क्षेत्रों में उपलब्ध करा सकती है। साथ ही, यह सुविधा अभी केवल iOS ऐप के लिए है।

पब्लिकेशन के अनुसार, कंपनी ने बताया है कि नया AI सर्च फीचर OpenAI के AI मॉडल द्वारा संचालित है, हालांकि कोई स्पेसिफिक मॉडल नहीं बताया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया फीचर यूजर्स को उनके मूड जैसे “अधिक विशिष्ट शब्दों” का यूज करके शो और फिल्में सर्च करने देगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तब अपनी कैटलॉग से कंटेंट सजेस्ट करेगा।

Netflix के प्रवक्ता मोमो झोउ ने द वर्ज को बताया कि फिलहाल iOS ऐप के बाहर इस फीचर को विस्तारित करने की कोई योजना नहीं है। कहा जा रहा है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म टेस्टर्स से मिले फीडबैक के आधार पर AI फीचर में बदलाव कर रहा है। नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के साथ-साथ फिल्म बनाने में सहायता के लिए AI के साथ प्रयोग कर रहा है।

TRENDING NOW

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने TV ऐप को अपडेट किया था। इसमें कई भाषाओं का ऑडियो सपोर्ट दिया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language