Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 26, 2024, 06:24 PM (IST)
MWC 2024 की शुरुआज आज सोमवार 26 फरवरी से हो गई है। यह मेगा टेक इवेंट 29 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान दिग्गज टेक कंपनियां अपने विभिन्न इनोवेटिव डिवाइस से पर्दा उठाएंगी। MWC 2024 के पहले दिन TCL कंपनी ने TCL NXTPAPER 14 टैब को पेश किया है। बता दें, यह CES 2024 के दौरान पेश हुए TCL NXTPAPER 14 Pro का ही स्टैंडर्ड वर्जन होगा, जिसे एमडब्ल्यूसी के दौरान पेश किया गया है। टैब का लुक प्रो मॉडल की तरह है। हालांकि इसके फीचर काफी अलग हैं। कंपनी ने इस टैब में प्रो मॉडल से ज्यादा इनोवेटिव डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी है, जो कि यूजर्स की आंखों का खास ख्याल रखेंगी। आइए जानते हैं इन नए मॉडल से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Ai+ लेकर आ रहा 2 In 1 टैब, लैपटॉप की तरह कर पाएंगे इस्तेमाल
कंपनी ने TCL NXTPAPER 14 की शुरुआती कीमत $400 (लगभग 33,148 रुपये) रखी है। वहीं, TCL NXTPAPER 14 Pro को $549 को (लगभग 45,496 रुपये) में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड वर्जन को इस साल के अंत तक खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत
-14 इंच का डिस्प्ले
-2,400 x 1,600 पिक्सल
-60Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
-8GB RAM
-256GB स्टोरेज
-10,000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत
फीचर्स की बात करें, TCL NXTPAPER 14 में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,400 x 1,600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इस टैब में stylus सपोर्ट दिया गया है। इस टैब में NXTPAPER 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि व्यूवर्स की आंखों को ब्राउजिंग, रीडिंग व वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान हानिकारक ब्लू लाइट से बचाकर रखती है। जैसे कि हमने बताया इस टैब का डिजाइन पुराने प्रो मॉडल की तरह ही है।
इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। प्रो मॉडल में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल इससे कम में आता है। फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 5MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP और 5MP का डुअल फ्रंट कैमरे मिलत हैं।
टैब की बैटरी 10,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो TCL NXTPAPER 14 टैब में 5G सपोर्ट मिलता है।