20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

mPassport Police App हुआ लॉन्च, अब झटपट बनेगा पासपोर्ट; वेरीफिकेशन होगा आसान

जल्द ही पासपोर्ट जारी करने की टाइमलाइन 10 दिनों तक कम हो जाएगी क्योंकि सरकार पुलिस वेरिफिकेशन के लिए स्पेशल ब्रांच के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट सौंपे हैं।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 17, 2023, 06:59 PM IST | Updated: Feb 21, 2023, 02:55 PM IST

E-Passport

Story Highlights

  • RPO दिल्ली ने कहा कि ऑफिस बेहतर सर्विस डिलीवरी और डिजिटल इंडिया के लिए कमिटेड है।
  • mPassport Police App वेरिफिकेशन टाइम को घटाकर 5 दिन कर देगा।
  • टैबलेट के साथ, Passport एप्लीकेशन वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी।

विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ने शुक्रवार को ‘mPassport Police App’ लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए पासपोर्ट जारी करने की पुलिस वेरीफिकेशन प्रोसेस बेहतर और तेज होने की उम्मीद है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को Force’s Raising Day के मौके पर Delhi Police की स्पेशल ब्रांच के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट सौंपे हैं। विदेश मंत्रालय के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO), दिल्ली की तरफ से शुक्रवार को जारी एक रिलीज के अनुसार, ये डिवाइस अब Police Verification और सबमिशन रिपोर्ट की पूरी प्रोसेस को पेपरलेस बनाने में मददगार होंगे।

Passport वेरिफिकेशन टाइम होगा कम

दिल्ली के रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर, अभिषेक दुबे की तरफ से जारी रिलीज के अनुसार, टैबलेट के जरिए वेरिफिकेशन किए जाने से वेरिफिकेशन टाइम 15 दिनों से घटकर पांच दिन हो जाएगा। इसके नतीजन पासपोर्ट जारी किए जाने की टाइमलाइन दस दिनों तक कम हो जाएगी।

RPO दिल्ली ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि ऑफिस बेहतर सर्विस डिलीवरी और डिजिटल इंडिया के लिए कमिटेड है। mPassport Police App वेरिफिकेशन टाइम को घटाकर 5 दिन कर देगा।

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ट्वीट किया, “अमित शाह ने स्पेशल ब्रांच / दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट सौंपे हैं। इन टैबलेट के साथ, Passport एप्लीकेशन वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी और वेरिफिकेशन का समय 5 दिनों तक कम हो जाएगा।”

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट किया: “पासपोर्ट के त्वरित सत्यापन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया। डिजिटल सत्यापन से समय की बचत होगी और साथ ही पुलिस जांच में पारदर्शिता आएगी।” मंत्री ने आगे लिखा, “आज उठाए गए ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी के पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।”

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language