
विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ने शुक्रवार को ‘mPassport Police App’ लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए पासपोर्ट जारी करने की पुलिस वेरीफिकेशन प्रोसेस बेहतर और तेज होने की उम्मीद है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को Force’s Raising Day के मौके पर Delhi Police की स्पेशल ब्रांच के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट सौंपे हैं। विदेश मंत्रालय के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO), दिल्ली की तरफ से शुक्रवार को जारी एक रिलीज के अनुसार, ये डिवाइस अब Police Verification और सबमिशन रिपोर्ट की पूरी प्रोसेस को पेपरलेस बनाने में मददगार होंगे।
दिल्ली के रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर, अभिषेक दुबे की तरफ से जारी रिलीज के अनुसार, टैबलेट के जरिए वेरिफिकेशन किए जाने से वेरिफिकेशन टाइम 15 दिनों से घटकर पांच दिन हो जाएगा। इसके नतीजन पासपोर्ट जारी किए जाने की टाइमलाइन दस दिनों तक कम हो जाएगी।
RPO दिल्ली ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि ऑफिस बेहतर सर्विस डिलीवरी और डिजिटल इंडिया के लिए कमिटेड है। mPassport Police App वेरिफिकेशन टाइम को घटाकर 5 दिन कर देगा।
The process of verification using tablets is slated to reduce the verification time from 15 days to 5 days, which will be a great step towards improving citizen services. This would effectively reduce the Passport issuance timeline by 10 days. pic.twitter.com/QnpOXzhcpR
— RPO Delhi (@rpodelhi) February 17, 2023
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ट्वीट किया, “अमित शाह ने स्पेशल ब्रांच / दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट सौंपे हैं। इन टैबलेट के साथ, Passport एप्लीकेशन वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी और वेरिफिकेशन का समय 5 दिनों तक कम हो जाएगा।”
Hon’ble HM@AmitShah has dedicated 350 Mobile Tablets to personnel of Spl. Branch/Delhi Police. With these tablets, the entire process of passport application verification will become digital and paperless and verification time will be reduced to 5 days. #DelhiPoliceRaisingDay pic.twitter.com/yG14b5gSwC
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 16, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट किया: “पासपोर्ट के त्वरित सत्यापन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया। डिजिटल सत्यापन से समय की बचत होगी और साथ ही पुलिस जांच में पारदर्शिता आएगी।” मंत्री ने आगे लिखा, “आज उठाए गए ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी के पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।”
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।पासपोर्ट के त्वरित वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। डिजिटल वेरिफिकेशन होने से समय की बचत के साथ-साथ जाँच में पारदर्शिता आएगी।
आज उठाये गये ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी द्वारा स्थापित पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं। pic.twitter.com/mf7AMj3YyA
— Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2023
TRENDING NOW
Author Name | Swati Jha
Select Language