
Motorola अप्रैल की शुरुआत में मोटोरोला एज 50 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस लाइनअप में आने वाले Motorola Edge 50 Pro की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है, लेकिन अभी तक अन्य मॉडल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। हाल ही में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन (Motorola Edge 50 Fusion) की इमेज लीक हुई थी। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग सीरीज के टॉप एंड मॉडल Motorola Edge 50 Ultra की डिटेल मिली है।
Android Headlines की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Motorola Edge 50 Ultra को तीन कलर ऑप्शन Beige, Black और Peach Fuzz में पेश किया जाएगा। लीक रेंडर्स को देखने से पता चला है कि एज 50 अल्ट्रा का डिजाइन भारत में लॉन्च होने वाले मोटोरोला एज 50 प्रो के जैसा है। इसके बैक में लेदर का पैनल मिलेगा, जबकि फ्रंट में कर्व्ड स्क्रीन है। इसका कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर शेप का है, जो काफी ग्लोसी लग रहा है। इसमें तीन कैमरा लेंस के साथ पिल शेप की LED फ्लैश लाइट मौजूद है। माना जा रहा है कि इसमें 50MP का लेंस होगा और लेसर ऑटो-फोकस का सपोर्ट भी मिलेगा।
अपकमिंग स्मार्टफोन में सेंटर-पंच होल वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं। नीचे की तरफ स्पीकर और सिम ट्रे है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलता है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो Motorola Edge 50 Ultra में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, 5G, ऑडियो जैक और वाई-फाई दिया जाएगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 पर काम करेगा।
मोटोरोला की ओर से फिलहाल इस डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एज 50 अल्ट्रा को 3 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 999 डॉलर (करीब 83,300 रुपये) के आसपास रखी जा सकती है। इससे ग्लोबल मार्केट में Apple, Samsung, Oppo, Realme और Vivo जैसे स्मार्टफोन ब्रांड के हैंडसेट्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language