02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 50 Ultra से जल्द उठेगा पर्दा, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा!

Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस ही बीच स्मार्टफोन से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे फोन की संभावित कीमत का पता चला है। साथ ही, स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 29, 2024, 12:42 PM IST

Motorola Edge 30
Motorola Edge 30 features a 6.7-inch FHD+ pOLED 10-bit display that supports up to a 144Hz refresh rate. It comes with support for HDR10+ technology and a touch sampling rate of 360Hz. On the performance part, the Motorola Edge 30 is powered by the Snapdragon 778G+ chipset— first in India — that is built on 6nm architecture. This chipset is coupled with 128GB of storage space. The phone is available in 6GB and 8GB LPDDR5 RAM variants. For gaming, the phone has Moto Game Time, Qualcomm Elite Gaming and Qualcomm Game Quick Touch, which the company says provides a 20% faster response time. The Motorola Edge 30 runs Android 12 OS with two years of OS updates and three years of security updates. Talking about the camera, the Motorola Edge 30 comes with a triple rear camera setup consisting of a 50-megapixel primary sensor, and a 50-megapixel ultra-wide-angle sensor that is also capable of capturing macro shots, and a depth sensor. The rear camera setup also feature support for optical image stabalisation, HDR 10 and 4K video recording capabilities. On the front, the phone has a 32-megapixel camera with the company’s quad-pixel technology.

Story Highlights

  • Motorola Edge 50 सीरीज लॉन्च होने वाली है
  • सीरीज के तहत Edge 50 Ultra को उतारा जा सकता है
  • फोन में तीन कैमरे और लेदर बैक पैनल मिल सकता है

Motorola अप्रैल की शुरुआत में मोटोरोला एज 50 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस लाइनअप में आने वाले Motorola Edge 50 Pro की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है, लेकिन अभी तक अन्य मॉडल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। हाल ही में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन (Motorola Edge 50 Fusion) की इमेज लीक हुई थी। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग सीरीज के टॉप एंड मॉडल Motorola Edge 50 Ultra की डिटेल मिली है।

तीन कैमरे से होगा लैस

Android Headlines की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Motorola Edge 50 Ultra को तीन कलर ऑप्शन Beige, Black और Peach Fuzz में पेश किया जाएगा। लीक रेंडर्स को देखने से पता चला है कि एज 50 अल्ट्रा का डिजाइन भारत में लॉन्च होने वाले मोटोरोला एज 50 प्रो के जैसा है। इसके बैक में लेदर का पैनल मिलेगा, जबकि फ्रंट में कर्व्ड स्क्रीन है। इसका कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर शेप का है, जो काफी ग्लोसी लग रहा है। इसमें तीन कैमरा लेंस के साथ पिल शेप की LED फ्लैश लाइट मौजूद है। माना जा रहा है कि इसमें 50MP का लेंस होगा और लेसर ऑटो-फोकस का सपोर्ट भी मिलेगा।

अपकमिंग स्मार्टफोन में सेंटर-पंच होल वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं। नीचे की तरफ स्पीकर और सिम ट्रे है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलता है।

प्रोसेसर और बैटरी

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो Motorola Edge 50 Ultra में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, 5G, ऑडियो जैक और वाई-फाई दिया जाएगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

संभावित कीमत

मोटोरोला की ओर से फिलहाल इस डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एज 50 अल्ट्रा को 3 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 999 डॉलर (करीब 83,300 रुपये) के आसपास रखी जा सकती है। इससे ग्लोबल मार्केट में Apple, Samsung, Oppo, Realme और Vivo जैसे स्मार्टफोन ब्रांड के हैंडसेट्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language